Pakistan vs Australia: दूसरे टेस्ट के पहले दिन पाकिस्तान 282 बनाकर ऑल आउट, ऑस्ट्रेलिया की खराब शुरुआत 

Enter caption

अबू धाबी में शुरू हुए दूसरे टेस्ट के पहले दिन पाकिस्तान की टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 282 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। हालाँकि जवाब में ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत भी खराब रही और स्टंप्स के समय उनका स्कोर 20/2 हो गया था। पाकिस्तान की तरफ से पहली पारी में पहला टेस्ट खेल रहे फखर ज़मान और कप्तान सरफ़राज़ अहमद ने 94-94 रनों की पारी खेली, वहीं ऑस्ट्रेलिया की तरफ से नाथन लायन ने चार और मार्नस लैबुशेन ने तेन विकेट लिए।

पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया, लेकिन उनकी शुरुआत बेहद खराब रही और तीसरे ही ओवर में 5 के स्कोर पर मोहम्मद हफ़ीज़ सिर्फ 4 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद फखर ज़मानऔर अज़हर अली (15) ने दूसरे विकेट के लिए 52 रन जोड़े, लेकिन नाथन लायन ने 6 गेंदों में 4 विकेट लेकर पाकिस्तान की हालत खराब कर दी। पाकिस्तान का स्कोर 57/1 से 57/5 हो गया और अज़हर अली के बाद हैरिस सोहैल, असद शफ़ीक़ और बाबर आज़म खाता खोले बिना ही आउट हो गए। यहाँ से फखर ज़मान और सरफ़राज़ अहमद ने टीम को संभाला और लंच तक स्कोर 77/5 तक पहुंचाया।

लंच के बाद भी दोनों की साझेदारी चलती रही और छठे विकेट के लिए 147 रनों की साझेदारी निभाकर टीम को 200 के पार पहुँचाया। चाय से ठीक पहले फखर ज़मान 94 रन बनाकर आउट हो गए और पहले ही टेस्ट में शतक बनाने से चूक गए। चाय के समय पाकिस्तान का स्कोर 204/6 था और इसके बाद 81 ओवर में उनकी पारी 282 रनों पर समाप्त हुई। सरफ़राज़ अहमद भी अभाग्यशाली रहे कि अपना शतक नहीं पूरा कर सके और 94 रन बनाकर आउट हुए। यासिर शाह ने 28 रनों की पारी खेलकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।

ऑस्ट्रेलिया की तरफ से नाथन लायन ने चार, मार्नस लैबुशेन ने तीन, मिचेल स्टार्क ने दो और मिचेल मार्श ने एक विकेट लिया।

जवाब में पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत बेहद खराब रही और स्टंप्स तक 7 ओवर में 20 के स्कोर पर उनके दो विकेट गिर गए थे। उस्मान खवाजा 3 और नाईट वॉचमैन पीटर सिडल 4 रन बनाकर आउट हुए। दोनों विकेट मोहम्मद अब्बास ने लिए। आरोन फिंच 13 रन बनाकर नाबाद हैं।

पाकिस्तान की तरफ से फखर ज़मान (234वें खिलाड़ी) और मीर हमज़ा (235वें खिलाड़ी) ने अपना टेस्ट डेब्यू किया।

संक्षिप्त स्कोरकार्ड:

पाकिस्तान: 282 (फखर ज़मान 94, सरफ़राज़ अहमद 94, नाथन लायन 4/78, मार्नस लैबुशेन 3/45)

ऑस्ट्रेलिया: 20/2 (आरोन फिंच 13*, मोहम्मद अब्बास 2/9)

Quick Links