Pakistan vs Australia: दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया पहली पारी में 145 रनों पर ढेर हुई

Enter caption

अबू धाबी में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक पाकिस्तान टीम ने 2 विकेट के नुकसान पर 144 रन बना लिए थे और अबतक उनकी कुल बढ़त 281 रनों की हो गई है। स्टंप्स के समय अजहर अली (54) और हैरिस सोहेल (17) रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी सिर्फ 145 रनों पर ही सिमट गई थी।

दूसरे दिन 20-2 से आगे खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी बुरी तरह लड़खड़ा गई और कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहा। मार्नस लैबुशेन (25) और मिचेल स्टार्क (34) ने जरूर अहम पारियां खेलते हुए मेहमान टीम का स्कोर 100 के पार पहुंचाया। हालांकि अंत में पाकिस्तान के गेंदबाजों ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए विपक्षी टीम को 145 रनों पर ढेर किया और पहली पारी के आधार पर 137 रनों की बढ़त हासिल की। पाकिस्तान के लिए मोहम्मद अब्बास ने घातक गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट हासिल किए, तो बिलाल आसिफ ने भी तीन विकेट झटके।

दूसरी पारी में पाकिस्तान टीम की शुरूआत बेहद खराब रही, मोहम्मद हफीज 15 के स्कोर पर 6 रन बनाकर आउट हुए। हालांकि इसके बाद फखर जमान और अजहर अली ने 91 रनों की साझेदारी करते हुए टीम को मजूबत स्थिति में पहुंचाया। जमान एक फिर शतक बनाने से चूक गए और 66 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद अली ने हैरिस सोहेल के साथ मिलकर 38 रन जोड़े और दिन का खेल समाप्त होने तक टीम को और कोई झटका नहीं लगने दिया।

पाकिस्तान की टीम इस समय 281 रनों से आगे हैं और दूसरे टेस्ट में वो काफी मजबूत स्थिति में पहुंच गए हैं। तीसरे दिन अब पाकिस्तान टीम की नजर कम से कम 400 रनों की बढ़त हासिल करना चाहेंगे। दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया टीम को एक बार फिर टेस्ट मैच बचाने के लिए काफी अच्छी बल्लेबाजी करके दिखानी होगी।

संक्षिप्त स्कोर:

पाकिस्तान: 282 एवं 144-2

ऑस्ट्रेलिया: 145

Quick Links