अबू धाबी में पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन 538 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 1 विकेट पर 47 रन बनाए। ट्रेविस हेड 17 और आरोन फिंच 24 रन बनाकर क्रीज पर हैं। पाकिस्तान ने दूसरी पारी पारी 9 विकेट पर 400 रन बनाकर घोषित की। बाबर आजम 99 रन बनाकर आउट हुए।
पाकिस्तान ने दिन की शुरुआत दूसरी पारी में 2 विकेट पर 144 रन से आगे की और अजहर अली (64) के रूप में तीसरा विकेट गंवाया। इसके बाद हैरिस सोहैल भी 17 रन बनाकर आउट हो गए। अशद शफीक और बाबर आजम ने मिलकर पांचवें विकेट के लिए 75 रन जोड़कर स्कोर में इजाफा किया। बाबर आजम एक छोर पर टिके रहे और छठे विकेट के लिए सरफराज अहमद (81) के साथ मिलकर टीम को बड़ी बढ़त की तरफ पहुंचाकर ऑस्ट्रेलिया के लिए मुश्किलें खड़ी कर दी। बाबर आजम ने शानदार पारी खेली लेकिन दुर्भाग्य से अपना शतक पूरा नहीं कर पाए और 99 रन पर मिचेल मार्श का शिकार हुए। 9 विकेट पर 400 रन बनाकर मेजबान टीम ने मेहमान टीम को 538 रनों का लक्ष्य दिया। ऑस्ट्रेलिया के लिए दूसरी पारी में नाथन लायन ने 4 विकेट चटकाए।
लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया के ओपनर बल्लेबाज शॉन मार्श 4 रन बनाकर मीर हमजा का शिकार हुए। इसके बाद ट्रेविस हेड (17*) और आरोन फिंच (24*) ने कंगारू पारी सम्भाली और दिन के अंतिम समय तक कोई अन्य विकेट नहीं गिरने दिया। ऑस्ट्रेलिया की टीम 1 विकेट पर 47 रन बनाए और अभी भी लक्ष्य से 491 रन पीछे है।
पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया की टीम 145 रन बनाकर आउट हो गई थी और यही वजह है कि उन्हें इतने बड़े लक्ष्य का सामना करना पड़ रहा है। पहला टेस्ट भी उन्होंने रोमांचल तरीके से बचाते हुए ड्रॉ करने में सफलता हासिल की थी।
संक्षिप्त स्कोर
पाकिस्तान: 282/10, 400/9 पारी घोषित
ऑस्ट्रेलिया: 145/10, 47/1