PAK vs BAN Test match Tickets: पाकिस्तान क्रिकेट टीम 16 महीनों बाद अपने घरेलू मैदान पर टेस्ट सीरीज का आयोजन करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। उसे बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैच खेलने हैं। सीरीज का पहला टेस्ट 21 अगस्त से शुरू होगा, जो कि रावलपिंडी में खेला जाएगा। पीसीबी ने स्टेडियम में दर्शकों की संख्या बढ़ाने के लिए एक अनोखा तरीका अपनाया है। उसने टिकटों की कीमत सिर्फ 15 रूपये रखी है।
स्टेडियम की छवि बचाने के लिए PCB ने बनाया अनोखा प्लान
इस बात में कोई शक नहीं है कि पाकिस्तान में क्रिकेट चाहने वालों की संख्या काफी ज्यादा है, लेकिन इसके बावजूद जब वहां अंतरराष्ट्रीय मैच खेले जाते हैं, तो स्टेडियम पूरी तरह से खाली नजर आते हैं। पीएसएल के दौरान भी ये सिलसिला जारी रहता है। फैंस ने एलिमिनेटर या फाइनल के मुकाबले को देखने में भी दिलचस्पी नहीं दिखाई थी और पाकिस्तान के महान वसीम अकरम सहित कई लोगों ने इस पर दुख जताया था। इस वजह से पाकिस्तान का पूरे विश्व में मजाक भी बनाया जाता है।
खाली स्टेडियम को भरने के लिए पीसीबी ने पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच होने वाली टेस्ट सीरीज के कराची में खेले जाने दूसरे मैच की टिकटों की कीमत काफी कम कर दी है। वसीम बारी के लिए टिकटों की कीमत 50 रूपये (भारतीय मुद्रा में 15 रूपये) से शुरू होती है। अगर कोई फैन पांचों दिन मैच का लुत्फ उठाना चाहता है, तो उसे टिकट के लिए सिर्फ 215 रूपये (72 रूपये) चुकाने होंगे। सबसे महंगा टिकट पूरे हॉस्पिटैलिटी बॉक्स में 83,333 रुपये (250,000 पाकिस्तानी रुपये) का है।
PAK vs BAN टेस्ट सीरीज के लिए दोनों टीमों का स्क्वाड
पाकिस्तान टीम: शान मसूद (कप्तान), सऊद शकील (उप-कप्तान), अब्दुल्ला शफीक, आमिर जमाल, अबरार अहमद, बाबर आजम, खुर्रम शहजाद, मीर हमजा, कामरान गुलाम, मोहम्मद अली, मोहम्मद हुरैरा, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), नसीम शाह, सैम अयूब, सलमान अली आगा, सरफराज अहमद (विकेटकीपर) और शाहीन शाह अफरीदी।
बांग्लादेश टीम: नजमुल हुसैन शंटो (कप्तान), जाकिर हसन, महमुदुल हसन जॉय, शादमान इस्लाम, मोमिनुल हक, मुशफिकुर रहीम, लिट्टन कुमार दास, मेहदी हसन मिराज ,शाकिब अल हसनतैजुल इस्लाम, नईम हसन, नाहिद राणा, शोरफुल इस्लाम , हसन महमूद, तस्कीन अहमद और सैयद खालिद अहमद