पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच (PAK vs ENG) के बीच मुल्तान में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन इंग्लैंड ने मैच में अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। इंग्लैंड की पहली पारी के 281 के जवाब में पाकिस्तान की टीम पहली पारी में 202 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। दूसरे दिन स्टंप्स के समय तक इंग्लैंड ने 202/5 का स्कोर बना लिया था और उनकी कुल बढ़त 281 रनों की हो गई है।
मैच के पहले दिन डेब्यू पारी में 7 विकेट लेने वाले पाकिस्तान के अबरार अहमद ने दूसरे दिन तीन विकेट लिए और पाकिस्तान की तरफ से डेब्यू टेस्ट में 10 विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज और पहले स्पिनर बने। उनके अलावा पाकिस्तान की तरफ से मोहम्मद ज़ाहिद (11 विकेट vs न्यूजीलैंड, 1996) ने यह रिकॉर्ड बनाया था।
पहले दिन के स्कोर 107/2 से आगे खेलते हुए पाकिस्तान की टीम लंच से पहले 202 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। पाकिस्तान ने अपने आखिरी 8 विकेट सिर्फ 60 रनों के अंदर गंवा दिए और उसमें भी 23 रनों की साझेदारी आखिरी विकेट के लिए हुई थी। बाबर आज़म 75 और सऊद शकील 63 रन बनाकर आउट हुए। मोहम्मद रिज़वान (10), आगा सलमान (4) और मोहम्मद नवाज़ (1) फ्लॉप रहे। फहीम अशरफ ने 22 रनों की पारी खेलकर टीम को 200 के पार पहुंचाया। इंग्लैंड की तरफ से जैक लीच ने चार और मार्क वुड एवं जो रुट ने दो-दो विकेट लिए।
दूसरी पारी में इंग्लैंड को शुरूआती झटके लगे और चाय के समय उनका स्कोर 89/3 हो गया था। जो रुट ने 21 रन बनाये, वहीं विल जैक्स चार और जैक क्रॉली तीन रन बनाकर आउट हुए। हालाँकि बेन डकेट ने 79 रनों की शानदार पारी खेली और चौथे विकेट के लिए हैरी ब्रूक के साथ 68 रन जोड़े। 147 के स्कोर पर डकेट और 155 के स्कोर पर ओली पोप (4) के आउट होने से इंग्लैंड को दोहरा झटका लगा।
हैरी ब्रूक ने शानदार अर्धशतक लगाया और बेन स्टोक्स के साथ छठे विकेट के लिए 47 रनों की अविजित साझेदारी निभाकर टीम को 200 के पार पहुंचाया। स्टंप्स के समय हैरी ब्रूक 74 और बेन स्टोक्स 16 रन बनाकर नाबाद थे। पाकिस्तान की तरफ से दूसरी पारी में अबरार अहमद ने तीन विकेट लिए हैं।