पाकिस्तान और इंग्लैंड (PAK vs ENG) के बीच खेला जा रहा पहला रावलपिंडी टेस्ट अचानक से रोमांचक मोड़ पर आ गया है। इसके पीछे की प्रमुख वजह है इंग्लैंड का दूसरी पारी का जल्दी घोषित करना। इंग्लैंड की पहली पारी के 657 के जवाब में पाकिस्तान ने पहली पारी में 579 रन बनाये और 78 रनों से पीछे रहे।
इंग्लैंड ने 264/7 के स्कोर पर दूसरी पारी घोषित की और पाकिस्तान के सामने जीत के लिए 343 रनों का लक्ष्य रखा। चौथे दिन स्टंप्स के समय तक पाकिस्तान ने 20 ओवर में 80/2 का स्कोर बना लिया था और आखिरी दिन 90 ओवर में उन्हें जीत के लिए 263 रनों की जरूरत रहेगी।
तीसरे दिन के स्कोर 499/7 से आगे खेलते हुए पाकिस्तान की टीम लंच से पहले 579 पर ऑल आउट हुई। आगा सलमान ने 53 रनों की पारी खेली, वहीं विल जैक्स ने डेब्यू टेस्ट की पहली पारी में 6 विकेट लिए। लंच के समय तक इंग्लैंड ने दूसरी पारी में 46 के स्कोर तक दो विकेट गंवा दिए थे। लंच से चाय के बीच इंग्लैंड ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और सिर्फ 28.5 ओवर में 218 रन बना दिए। हैरी ब्रूक ने 65 गेंदों में 87, जो रुट ने 69 गेंदों में 73 और जैक क्रॉली ने 48 गेंदों में 50 रन बनाया। पाकिस्तान की तरफ से नसीम शाह, मोहम्मद अली और ज़ाहिद महमूद ने दो-दो विकेट लिए।
343 रनों के लक्ष्य के जवाब में पाकिस्तान को दो शुरूआती झटके लगे। अब्दुल्लाह शफ़ीक़ 6 और बाबर आज़म सिर्फ 4 रन बनाकर आउट हो गए, वहीं अज़हर अली खाता खोले बिना रिटायर्ड हर्ट हो गए। स्टंप्स के समय इमाम-उल-हक़ 43 और सऊद शकील 24 रन बनाकर नाबाद थे। मैच के आखिरी दिन पिच को देखते हुए पाकिस्तान के पास जीत का अच्छा मौका रहेगा, वहीं इंग्लैंड की टीम मेजबानों को ऑल आउट करना चाहेगी।