इंग्लैंड ने एक दिन में 500 रन बनाकर जबरदस्त रिकॉर्ड बनाया, पाकिस्तान के गेंदबाजों की जमकर धुनाई

Pakistan v England - First Test Match: Day One
Pakistan v England - First Test Match: Day One

पाकिस्तान दौरे पर आई इंग्लैंड टीम ने रावलपिंडी टेस्ट (PAK vs ENG) के पहले दिन जमकर रनों की बारिश की। दिन का खेल समाप्त होने तक इंग्लैंड ने महज 75 ओवर में चार विकेट खोकर 506 का स्कोर बना लिया था और टेस्ट मैच के पहले दिन सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया। क्रीज़ पर हैरी ब्रूक 101 और बेन स्टोक्स 34 रन बनाकर नाबाद हैं। इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने धाकड़ प्रदर्शन किया और पहले दिन ही चार शतक जड़ दिए, जो कि अपने आप में एक रिकॉर्ड है।

इससे पहले इंग्लैंड ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी और उनका यह फैसला पूरी तरह सही साबित हुआ। जैक क्रॉली और बेन डकेट की ओपनिंग जोड़े ने धाकड़ खेल दिखाया। दोनों ने पहले अपने अर्धशतक पूरे किये और लंच तक पाकिस्तानी गेंदबाजों को जश्न मनाने का कोई मौका नहीं दिया। लंच तक टीम ने 27 ओवर में बिना किसी नुकसान के 174 रन बना लिए थे। लंच के बाद क्रॉली ने अपना शतक पूरा किया। दोनों बल्लेबाजों के बीच दो सौ से अधिक की साझेदारी देखने को मिली। डकेट भी अपना पहला टेस्ट शतक जमाने में सफल रहे। टीम को पहला झटका 233 के स्कोर पर लगा और डकेट 107 रन बनाकर आउट हो गए। क्रॉली भी 122 रन बनाकर 233 के स्कोर पर आउट हुए। जो रुट खास कमाल नहीं दिखा पाए और 21 रन बनाकर चलते बने। चाय तक इंग्लैंड ने 57 ओवर में 332/3 का स्कोर बना लिया था।

Pakistan v England - First Test Match: Day One
Pakistan v England - First Test Match: Day One

अंतिम सत्र में ओली पोप और हैरी ब्रूक ने मोर्चा संभाला और तेजी से रन बटोरे। पोप शतक जड़ने में सफल रहे और उन्होंने ब्रूक के साथ मिलकर 176 रन जोड़े। पोप की पारी 108 के निजी स्कोर पर समाप्त हुई। ब्रूक ने ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी की और महज 80 गेंद में अपना शतक पूरा किया। इस तरह इंग्लैंड की तरफ से चौथा शतक देखने को मिला और टीम ने पहले दिन ही पांच सौ रनों के आंकड़े को भी प्राप्त किया। पाकिस्तान के लिए ज़ाहिद महमूद दो विकेट लेने में कामयाब रहे।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now