पाकिस्तान और इंग्लैंड (PAK vs ENG) के बीच रावलपिंडी टेस्ट के तीसरे दिन भी रनों की बारिश हुई। इंग्लैंड के 657 रनों के जवाब में पाकिस्तान ने तीसरे दिन स्टंप्स के समय तक 499/7 का स्कोर बना लिया था। पाकिस्तान की तरफ से कप्तान बाबर आज़म, इमाम-उल-हक़ और अब्दुल्लाह शफ़ीक़ ने शतक लगाया।
दूसरे दिन के स्कोर 181/0 से आगे खेलते हुए पाकिस्तान ने तीसरे दिन लंच के समय तक 298/3 का स्कोर बना लिया था। इमाम-उल-हक़ ने 121 और अब्दुल्लाह शफ़ीक़ ने 114 रनों की शानदार पारी खेली एवं दोनों बल्लेबाजों ने अपनाा-अपना तीसरा टेस्ट शतक लगाया। अज़हर अली सिर्फ 27 रन बनाकर आउट हो गए।
लंच से चाय के बीच पाकिस्तान को कोई झटका नहीं लगा और दूसरे सत्र के बाद स्कोर 411/3 था। बाबर आज़म ने आठवें टेस्ट शतक की मदद से टीम को 400 के पार पहुंचाया। चाय के बाद आखिरी सत्र में इंग्लैंड ने चार विकेट लेकर वापसी की कोशिश की और पाकिस्तान को बड़े झटके दिए।
बाबर आज़म 136 रन बनाकर आउट हुए, वहीं सऊद शकील 37, मोहम्मद रिज़वान 29 और नसीम शाह 15 रन बनाकर आउट हुए। स्टंप्स के समय आगा सलमान 10 और ज़ाहिद महमूद 1 रन बनाकर नाबाद थे। इंग्लैंड की तरफ से विल जैक्स ने तीन, जैक लीच ने दो और जेम्स एंडरसन एवं ओली रॉबिन्सन ने एक-एक विकेट लिया है।
तीसरे दिन इंग्लैंड की नज़रें पाकिस्तान को जल्द ऑल आउट करने पर होगी, वहीं पाकिस्तान की टीम इंग्लैंड के स्कोर के और करीब जाना चाहेगी। पहले दिन रनों की बारिश को देखते हुए यह मैच फिलहाल ड्रॉ की तरफ ही बढ़ रहा है। हालाँकि आखिरी दो दिन में मैच का पासा पलट सकता है।
इंग्लैंड की टीम तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए फिलहाल पाकिस्तान के दौरे पर आई है और इस सीरीज से आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के अंक तालिका में बहुत बड़ा उलटफेर देखने को मिल सकता है।