पाकिस्तान और इंग्लैंड (PAK vs ENG) के बीच रावलपिंडी टेस्ट के दूसरे दिन भी बल्लेबाजों का जबरदस्त बोलबाला रहा। इंग्लैंड ने पहली पारी में 657 रन बनाये, जिसके जवाब में पाकिस्तान ने दूसरे दिन स्टंप्स तक बिना किसी नुकसान के 181 रन बना लिए हैं। पाकिस्तान की टीम पहली पारी में इंग्लैंड से अभी 476 रन पीछे है।
पहले दिन के स्कोर 506/4 से आगे खेलते हुए इंग्लैंड की टीम लंच से पहले 657 रन बनाकर ऑल आउट हुई। हैरी ब्रूक ने सबसे ज्यादा 153 रन बनाये, वहीं पाकिस्तान की तरफ से अपना डेब्यू मैच खेल रहे ज़ाहिद महमूद ने रिकॉर्ड 235 रन देकर चार विकेट लिए। उनके अलावा नसीम शाह ने तीन और मोहम्मद अली ने दो विकेट लिए।
बड़े स्कोर के जवाब में पाकिस्तान की शुरुआत शानदार रही और दोनों ओपनरों ने टीम को दूसरे दिन कोई झटका नहीं लगने दिया। लंच के समय तक 17/0 का स्कोर बनाने के बाद पाकिस्तान ने चाय के समय तक 108/0 और स्टंप तक 181/0 का स्कोर बना लिया था। दूसरे दिन का खेल खत्म होने के समय इमाम-उल-हक़ 90 और अब्दुल्लाह शफ़ीक़ 89 रन बनाकर नाबाद थे।
मैच के तीसरे दिन पाकिस्तान की नज़रें 450 के स्कोर के पार जाने की होगी, ताकि उनके ऊपर से फॉलोऑन का खतरा हट जाए। वहीं दूसरी तरफ इंग्लैंड की टीम पाकिस्तान को 400 के स्कोर के अंदर ऑल आउट करने की कोशिश करेगी। हालाँकि पहले दो दिन पिच की स्थिति को देखते हुए मैच का ड्रॉ होना लगभग तय लग रहा है, लेकिन अचानक से विकेट अगर जल्दी-जल्दी गिरे तो मैच का पासा पलट सकता है।
इंग्लैंड की टीम तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए फिलहाल पाकिस्तान के दौरे पर आई है और इस सीरीज से आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के अंक तालिका में बहुत बड़ा उलटफेर देखने को मिल सकता है।