PAK vs ENG : कराची टेस्ट के पहले दिन पाकिस्तान की पारी सिमटी, इंग्लैंड की भी खराब शुरुआत 

Pakistan v England - Third Test Match: Day One
Pakistan v England - Third Test Match: Day One

कराची में आज से पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज (PAK vs ENG) के आखिरी मुकाबले की शुरुआत हुई। स्टंप्स तक इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में एक विकेट के नुकसान 7 रन बना लिए थे। क्रीज़ पर बेन डकेट 4 और ओली पोप 3 रन बनाकर नाबाद थे। इससे पहले पाकिस्तान की पहली पारी 304 पर सिमट गई थी। पाक की पहली पारी से इंग्लैंड अभी भी 297 रन पीछे है।

पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी लेकिन टीम की शुरुआत खराब रही। सलामी बल्लेबाज अब्दुल्लाह शफ़ीक़ छठे ओवर में 8 रन बनाकर 18 के स्कोर पर जैक लीच का शिकार बने। शान मसूद ने कुछ अच्छे शॉट खेले और 37 गेंदों में 30 रनों की पारी खेली। इसके बाद अपना आखिरी टेस्ट खेल रहे अज़हर अली और कप्तान बाबर आजम के बीच चौथे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी हुई और दोनों स्कोर को 117 तक ले गए। इस साझेदारी को ओली रॉबिंसन ने अजहर को 45 के निजी स्कोर पर आउट कर तोड़ा। सऊद शकील के रूप में पाकिस्तान को 162 के स्कोर पर चौथा झटका लगा और वह 23 रन बनाकर रेहान अहमद का शिकार बने। मोहम्मद रिज़वान बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे और 19 रन बनाकर आउट हुए। इस बीच बाबर अच्छा खेल रहे थे लेकिन 76 के निजी स्कोर पर रन आउट हो गए। निचले क्रम में आगा सलमान ने 56 रनों की पारी खेली। नौमान अली ने भी 20 रनों का योगदान दिया। कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया, इसी वजह से पूरी टीम 79 ओवर में 304 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। इंग्लैंड के स्पिनर जैक लीच ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए।

जवाबी पारी खेलने उतरी इंग्लैंड की शुरुआत खराब रही। अबरार अहमद ने जैक क्रॉली को खाता खोलने का मौका नहीं दिया और पहले ओवर की पांचवी गेंद पर चलता किया। हालाँकि, यहाँ से बेन डकेट और ओली पोप ने कोई और झटका नहीं लगने दिया और इंग्लैंड ने तीन ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 7 रन के स्कोर पर दिन का खेल समाप्त किया।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now