कराची टेस्ट (PAK vs ENG) के दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक पाकिस्तान ने अपनी दूसरी पारी में बिना किसी नुकसान के 21 रन बना लिए थे। क्रीज़ पर अब्दुल्लाह शफ़ीक़ 14 और शान मसूद 3 रन बनाकर नाबाद थे। इससे पहले इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 354 रन बनाये थे और 50 रन की बढ़त हासिल की थी। पाकिस्तान अब भी इंग्लैंड की पहली पारी की बढ़त के आधार पर 29 रन पीछे है।
इंग्लैंड ने आज अपने कल के स्कोर 7/1 से आगे खेलना शुरू किया। बेन डकेट और ओली पोप की जोड़ी ने स्कोर को 54 तक पहुंचाया। डकेट 26 रन बनाकर नौमान अली का शिकार बने। जो रुट खाता खोले बिना ही पहली ही गेंद पर चलते बने। पोप ने अच्छी बल्लेबाजी की और अपने टेस्ट करियर का 11वां अर्धशतक जड़ने में कामयाब रहे। हालाँकि, इसके बाद वह ज्यादा देर नहीं टिक पाए और 51 रन बनाकर आउट हो गए। 145 के स्कोर बेन स्टोक्स भी रन आउट हो गए और उनकी पारी 26 रन से आगे नहीं बढ़ पाई। इस बीच हैरी ब्रूक डटे हुए थे और उन्हें विकेटकीपर बेन फॉक्स का साथ मिला, जो सीरीज में अपना पहला मैच खेल रहे थे। दोनों बल्लेबाजों के बीच छठे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी हुई। ब्रूक सीरीज में अपना तीसरा शतक जड़ने में कामयाब रहे। उन्हें 111 के निजी स्कोर पर मोहम्मद वसीम ने आउट किया। फॉक्स ने भी 64 रनों की पारी खेली। वहीं निचले क्रम में मार्क वुड ने 35 और ओली रॉबिंसन ने भी 29 रन का योगदान दिया। पाकिस्तान के लिए अबरार अहमद और नौमान अली ने चार-चार विकेट चटकाए।
पाकिस्तान को अंतिम सत्र में नौ ओवर बल्लेबाजी का मौका मिला और टीम ने बिना किसी नुकसान के 21 रन बोर्ड पर लगा दिए थे।