PAK vs ENG : पाकिस्तान का हुआ जबरदस्त तरीके से वाइटवॉश, इंग्लैंड की 3-0 से धमाकेदार जीत

Pakistan v England - Third Test Match: Day Three
Pakistan v England - Third Test Match: Day Three

कराची टेस्ट (PAK vs ENG) में पाकिस्तान को इंग्लैंड के खिलाफ 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। चौथे दिन 167 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड ने 2 विकेट के नुकसान पर 170 रन बनाते हुए मुकाबला अपने नाम किया। बेन डकेट 82 और बेन स्टोक्स 35 रन बनाकर नाबाद रहे। इस तरह इंग्लैंड ने सीरीज भी 3-0 से जीती और पाकिस्तान को उसी के घर पर टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप करने वाली पहली टीम बनी। इंग्लैंड के हैरी ब्रूक को प्लेयर ऑफ़ द मैच और प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया।

कल के स्कोर 112/2 से आगे खेलते हुए इंग्लैंड को जीत दर्ज करने में किसी तरह की परेशानी नहीं हुई। बेन डकेट ने आज भी आक्रामकता के साथ बल्लेबाजी की और बेन स्टोक्स उनका पूरी तरह से साथ देते नजर आये। दोनों बल्लेबाजों के बीच तीसरे विकेट के लिए 90 गेंदों में 73 रनों की अटूट साझेदारी हुई और टीम ने 28.1 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया।

इससे पहले पाकिस्तान ने अपनी पहली पारी में 304 रन बनाये थे। जवाब में इंग्लैंड ने हैरी ब्रूक के शतक की मदद से 354 रन जड़े और 50 रनों की बढ़त हासिल की। पाकिस्तान दूसरी पारी में 216 का ही स्कोर बना पाई थी और इंग्लैंड को जीत के लिए 167 रनों का लक्ष्य दिया था।

पाकिस्तान को अपने घर पर ही मिली सीरीज में करारी हार

17 सालों में पाकिस्तान दौरे पर आई इंग्लैंड ने टेस्ट सीरीज के पहले मैच में ताबड़तोड़ खेल दिखाया था और और 74 रनों से जीत दर्ज की थी। इसके बाद दूसरे टेस्ट में 26 रनों से जीत दर्ज करते हुए 2-0 की अजेय बढ़त बना ली थी। सीरीज के अंतिम टेस्ट में भी इंग्लैंड ने कोई कसर नहीं छोड़ी और मैच जीतते हुए पाकिस्तान को उसी के घर पर क्लीन स्वीप कर दिया। इस तरह से पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलिया के बाद इंग्लैंड के खिलाफ भी अपने घर पर सीरीज गंवानी पड़ी।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Be the first one to comment