पाकिस्तान टीम (Pakistan Cricket Team) को इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 3-0 से हार का सामना करना पड़ा। इंग्लैंड ने रावलपिंडी, मुल्तान और कराची तीनों ही टेस्ट मैचों में बेहतरीन तरीके से जीत हासिल की और सीरीज अपने नाम की।
कराची टेस्ट में पाकिस्तान को इंग्लैंड के खिलाफ 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। चौथे दिन 167 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड ने 2 विकेट के नुकसान पर 170 रन बनाते हुए मुकाबला अपने नाम किया। बेन डकेट 82 और बेन स्टोक्स 35 रन बनाकर नाबाद रहे। इस तरह इंग्लैंड ने सीरीज भी 3-0 से जीती और पाकिस्तान को उसी के घर पर टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप करने वाली पहली टीम बनी।
पाकिस्तान की इस हार को लेकर ट्विटर पर काफी प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं। आइए जानते हैं किसने क्या कहा ?
पाकिस्तान की शर्मनाक हार को लेकर ट्विटर पर प्रतिक्रियाएं
सरफराज अहमद एक ऐसे प्लेयर टीम में थे जिन्हें एक भी मैच में खेलने का मौका नहीं मिला। इस खिलाड़ी ने टीम को चैंपियंस ट्रॉफी जिताया था और पाकिस्तान क्रिकेट की दिशा ही बदल दी थी। सरफराज ने कभी भी मैनेजमेंट, प्लेयर या कप्तान के खिलाफ कुछ भी नहीं कहा।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड पूरी तरह से नाकाम रही है। हर बार आप कमजोर टीम को जिम्मेदार नहीं ठहरा सकते हैं। हाल के दिनों में पाकिस्तान क्रिकेट की ये सबसे बड़ी बेईज्जती है।
जब तक बाबर आजम और उनकी टीम यहां पर है पाकिस्तान क्रिकेट तबाह होती रहेगी।
पाकिस्तान क्रिकेट के इतिहास का ये काला दिन है।
पाकिस्तान क्रिकेट का ये हाल है लेकिन गला फाड़कर के चिल्लाएंगे कि वे वर्ल्ड चैंपियन हैं।
बाबर आजम अब तक के सबसे खराब कप्तान हैं। उन्हें कुछ भी हारने से फर्क ही नहीं पड़ता है।
पाकिस्तान क्रिकेट टीम से बेहतर कोई भी पाकिस्तान फैंस को ट्रोल नहीं कर सकता है।
पाकिस्तान क्रिकेट फैंस के लिए इस हार को पचा पाना काफी मुश्किल है। इतिहास में पहली बार घर में व्हाइटवॉश हो गए।