PAK vs NZ: पाकिस्तान के पूर्व कप्तान की जबरदस्त वापसी, बाबर आज़म की भी बेहतरीन पारी 

Pakistan vs New Zealand, 1st Test 1st Day
Pakistan vs New Zealand, 1st Test 1st Day

पाकिस्तान और न्यूजीलैंड (PAK vs NZ) के बीच आज से कराची में पहला टेस्ट शुरू हुआ। पहले दिन खेल खत्म होने के समय मेजबान पाकिस्तान ने 90 ओवर में 317/5 का स्कोर बना लिया था। कप्तान बाबर आज़म 161 रनों की बेहतरीन पारी खेलकर नाबाद थे, वहीं लगभग चार बाद टेस्ट टीम में वापस लौटने वाले पूर्व कप्तान सरफ़राज़ अहमद ने 86 रनों की शानदार पारी खेली।

बाबर आज़म ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया और सरफ़राज़ अहमद के अलावा मीर हमज़ा की भी चार साल बाद टीम में वापसी हुई। पाकिस्तान की शुरुआत अच्छी नहीं रही और पहले ही सत्र में उनके चार विकेट गिर गए। लंच के समय पाकिस्तान का स्कोर 115/4 था। इमाम-उल-हक़ 24, सऊद शकील 22, अब्दुल्लाह शफ़ीक़ 7 और शान मसूद सिर्फ 3 रन बनाकर आउट हुए।

हालाँकि लंच के बाद बाबर आज़म ने सरफ़राज़ अहमद के साथ पारी संभाली और दूसरे सत्र में टीम को एक भी झटका नहीं लगने दिया। चाय के समय पाकिस्तान का स्कोर 224/4 था और बाबर ने अपना नौवां टेस्ट शतक पूरा कर लिया था। चाय के बाद सरफ़राज़ अहमद ने भी अपना अर्धशतक पूरा किया और दोनों बल्लेबाजों के बीच पांचवें विकेट के लिए 196 रनों की जबरदस्त साझेदारी हुई।

हालाँकि सरफ़राज़ अहमद वापसी पर शतक नहीं लगा सके और स्टंप्स से पहले 306 के स्कोर पर वह आउट हो गए। स्टंप्स से ठीक पहले अंपायर अलीम दार ने बाबर आज़म को भी एलबीडबल्यू आउट दिया था, लेकिन डीआरएस ने उन्हें बचा लिया। स्टंप्स के समय बाबर आज़म के साथ आगा सलमान 3 रन बनाकर नाबाद थे।

न्यूजीलैंड की तरफ से माइकल ब्रेसवेल और ऐजाज़ पटेल ने दो-दो एवं कप्तान टिम साउदी ने एक विकेट लिया है। मैच के दूसरे दिन कीवी टीम पाकिस्तान को 400 के अंदर ऑल आउट करना चाहेगी, वहीं मेजबानों की नज़रें 500 और बाबर आज़म की नज़रें दोहरे शतक पर होगी।

Quick Links

Edited by Prashant
App download animated image Get the free App now