PAK vs NZ: पाकिस्तान की तरफ से सलमान ने जड़ा शतक, जवाब में न्यूजीलैंड की जबरदस्त शुरुआत 

Pakistan vs New Zealand, 1st Test 2nd Day
Pakistan vs New Zealand, 1st Test 2nd Day

पाकिस्तान और न्यूजीलैंड (PAK vs NZ) के बीच कराची में खेले जा रहे पहले टेस्ट के दूसरे दिन पाकिस्तान की पहली पारी के 438 के जवाब में न्यूजीलैंड ने जबरदस्त शुरुआत की है। दूसरे दिन स्टंप्स के समय तक न्यूजीलैंड ने 47 ओवर में बिना किसी नुकसान के 165 रन बना लिए थे। पाकिस्तान की तरफ से पहली पारी में दूसरे दिन आगा सलमान ने बेहतरीन शतक जड़ा।

पहले दिन के स्कोर 317/5 से आगे खेलते हुए पाकिस्तान की पहली पारी चाय से पहले 438 रनों पर समाप्त हुई। आगा सलमान ने अपना पहला टेस्ट शतक लगाया और 103 रनों की पारी की मदद से टीम को 450 के करीब पहुंचाया। बाबर आज़म कल के स्कोर 161 पर ही आउट हो गए। न्यूजीलैंड की तरफ से टिम साउदी ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए।

जवाब में कीवी टीम को दोनों ओपनरों ने शानदार शुरूआती दिलाई और दूसरे दिन टीम को एक भी झटका नहीं लगने दिया। टॉम लैथम ने 24वां और डेवन कॉनवे ने पांचवां टेस्ट अर्धशतक पूरा किया। दोनों के बीच अभी तक 165 रनों की अविजित साझेदारी हो चुकी है, जो पाकिस्तान-न्यूजीलैंड टेस्ट में पहले विकेट की चौथी सबसे बड़ी साझेदारी है।

स्टंप्स के समय डेवन कॉनवे 82 और टॉम लैथम 78 रन बनाकर नाबाद थे। पहली पारी में न्यूजीलैंड की टीम अभी पाकिस्तान से 273 रन पीछे है और तीसरे दिन बढ़त लेने के इरादे से उतरेंगे। दोनों सलामी बल्लेबाजों की नज़र अपने-अपने शतक के अलावा पाकिस्तान के खिलाफ पहले विकेट की रिकॉर्ड साझेदारी पर भी होगी, जो 181 रनों की है। यह रिकॉर्ड 2001 में न्यूजीलैंड के मार्क रिचर्डसन और मैथ्यू बेल ने बनाया था।

दूसरी तरफ पाकिस्तान की टीम मैच के तीसरे दिन न्यूजीलैंड को ऑल आउट करने के इरादे से उतरेगी, ताकि पहली पारी में उन्हें बढ़त मिल सके। हालाँकि पिच को देखते हुए इसके आसार कम लग रहे हैं।

Quick Links

Edited by Prashant
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications