लाहौर में खेले गए पांच मैचों की टी20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को 38 रनों के अंतर से हरा दिया। पहले खेलते हुए पाकिस्तान टीम ने 20 ओवर में 192/4 का स्कोर बनाया, जवाब में न्यूजीलैंड टीम पूरे ओवर खेलकर 154/7 का ही स्कोर बना पाई और मुकाबला हार गई। पाकिस्तान ने सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है। पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम को उनकी शतकीय पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और उनकी शुरुआत जबरदस्त रही। कप्तान बाबर आजम और मोहम्मद रिज़वान की ओपनिंग जोड़ी ने 10.4 ओवर में 99 रन जोड़े। रिज़वान 34 गेंदों में छह चौके और एक छक्के की मदद से 50 रन बनाकर आउट हुए। हालाँकि इसके बाद टीम ने दो विकेट जल्दी गंवा दिए। फखर ज़मान और सैम अयूब अपन खाता भी नहीं खोल पाए। इमाद वसीम भी 2 रन बनाकर चलते बने। लगातार गिर रहे विकेटों के बीच बाबर एक छोर से रन बना रहे थे और उन्हें इफ्तिखार अहमद का साथ मिला, जिन्होंने 19 गेंदों में नाबाद 33 रन बनाये। बाबर और इफ्तिखार के बीच 43 गेंदों में 87 रनों की अविजित साझेदारी हुई। पाकिस्तानी कप्तान अंत तक नाबाद रहे और 58 गेंदों में नाबाद 101 रन बनाये। कप्तान के रूप में बाबर ने तीसरा शतक बनाया, जो कि बतौर कप्तान टी20 में सबसे ज्यादा शतक का रिकॉर्ड है। उनकी पारी में 11 चौके और तीन छक्के शामिल रहे। न्यूजीलैंड के लिए मैट हेनरी ने सबसे ज्यादा दो विकेट लिए।
लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड को 44 के स्कोर पर पहला झटका लगा। कप्तान टॉम लैथम 19 रन बनाकर आउट हुए। चैड बोवेस ने 26 रन बनाये। विल यंग और डैरिल मिचेल कुछ खास नहीं कर पाए और 9-9 रन बनाकर चलते बने। विकेट गिरते रहे और टीम के लिये एकमात्र बल्लेबाज मार्क चैपमैन ने अच्छी पारी खेली। उन्होंने 40 गेंदों में नाबाद 65 रन बनाये लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए। पाकिस्तान के लिए हारिस रउफ ने जबरदस्त गेंदबाजी की और चार विकेट झटके।