PAK vs NZ : न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों की रिकॉर्ड साझेदारी से टीम ने बनाया बड़ा स्कोर, पाकिस्तान को लगे झटके 

इमाम उल हक़ अपनी टीम के लिए डटे हुए हैं
इमाम उल हक़ अपनी टीम के लिए डटे हुए हैं

कराची टेस्ट (PAK vs NZ) के दूसरे दिन का खेल काफी हद तक न्यूजीलैंड के पक्ष में रहा लेकिन अंतिम सत्र में पाकिस्तान ने भी वापसी का प्रयास किया स्टंप्स तक पाकिस्तान टीम ने अपनी पहली पारी में 47 ओवर में 154/3 का स्कोर बना लिया था और न्यूजीलैंड की पहली पारी के स्कोर से 295 रन पीछे थी। इससे पहले न्यूजीलैंड टीम ने अपनी पहले पारी 449 का स्कोर बनाया था।

कल के स्कोर 309/6 से आगे खेलते हुए न्यूजीलैंड को इसी स्कोर पर सातवां झटका लगा और ईश सोढ़ी 11 रन बनाकर नसीम शाह की गेंद पर बोल्ड हुए। टॉम ब्लंडेल अपने टेस्ट करियर का आठवां अर्धशतक पूरा करने में कामयाब रहे लेकिन 340 के स्कोर पर 51 रन बनाकर वो भी आउट हो गए। 345 के स्कोर पर कप्तान टिम साउदी भी 10 रन बनाकर चलते बने। यहाँ से मैट हेनरी और एजाज पटेल ने 104 रनों की बड़ी साझेदारी की और न्यूज़ीलैंड टीम का स्कोर 449 पहुंचा दिया। यह न्यूजीलैंड की तरफ से दसवें विकेट के लिए टेस्ट में छठी शतकीय साझेदारी थी, जो एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है। दोनों बल्लेबाजों ने टेस्ट क्रिकेट में अपना-अपना सर्वाधिक स्कोर बनाया। मैट हेनरी ने 68 रन नाबाद बनाये तो एजाज पटेल ने 35 रनों की अहम पारी खेली। पाकिस्तान के लिए अबरार अहमद ने सबसे ज्यादा चार विकेट अपने नाम किये। वहीं नसीम शाह और आगा सलमान ने भी तीन-तीन विकेट चटकाए।

जवाबी पारी खेलने उतरी पाकिस्तान की शुरुआत कुछ खास नहीं रही और टीम ने 27 के स्कोर पर अपना पहला विकेट गंवाया। ओपनर अब्दुल्लाह शफ़ीक़ 19 रन बनाकर मैट हेनरी का शिकार बने। शान मसूद ने आक्रामक रूख अपनाने का प्रयास किया लेकिन 11 गेंदों में 20 रन बनाकर एजाज पटेल का शिकार बने। यहाँ से इमाम उल हक़ और बाबर आजम ने पारी को आगे बढ़ाया और चाय तक पाकिस्तान ने 15 ओवर में 62/2 का स्कोर बना लिया था। चाय के बाद बाबर आजम 24 रन के निजी स्कोर पर रन आउट हो गए। हालाँकि, इमाम ने अच्छी बल्लेबाजी जारी रखी और अर्धशतक भी पूरा किया। स्टंप्स तक इमाम उल हक़ 74 और सऊद शकील 13 रन बनाकर नाबाद थे।

Quick Links