कराची टेस्ट (PAK vs NZ) रोमांचक मोड़ पर पहुंचा चुका है और चौथे दिन स्टंप्स तक पाकिस्तान ने 319 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए बिना कोई रन बनाये 2 विकेट गंवा दिए थे। इससे पहले न्यूजीलैंड ने अपनी दूसरी पारी 277/5 के स्कोर पर घोषित कर दी थी, वहीं पाकिस्तान ने अपनी पहली पारी में 408 रन बनाये थे।
कल के स्कोर 407/9 से आगे खेलते हुए पाकिस्तान ने दिन के पहले ओवर की आखिरी विकेट गंवा दिया और टीम 408 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई और न्यूजीलैंड को 41 रन की बढ़त प्राप्त हुई। अबरार अहमद बिना कोई रन बनाये आउट हुए, वहीं सऊद शकील 125 रन बनाकर नाबाद रहे। न्यूजीलैंड के लिए एजाज पटेल और ईश सोढ़ी ने तीन-तीन सफलताएं अपने नाम की।
अपनी दूसरी पारी खेलने उतरी न्यूजीलैंड की शुरुआत भी खराब रही और पहली पारी में शतक बनाने वाले डेवोन कॉनवे बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। यहाँ से टॉम लैथम और केन विलियमसन ने पारी को संभाला और कीवी टीम ने लंच तक 25 ओवर में 76/1 का स्कोर बना लिया था। हालाँकि, लंच के बाद, दोनों बल्लेबाज ज्यादा देर नहीं टिके। लैथम 62 और केन विलियमसन 41 रन बनाकर आउट हो गए। हेनरी निकोल्स भी 5 रन बनाकर आउट हो गए। चाय तक न्यूजीलैंड ने 151/4 का स्कोर बना लिया था। अंतिम सत्र में टॉम ब्लंडेल और माइकल ब्रेसवेल की जोड़ी ने पाकिस्तानी गेंदबाजों को परेशानी में डाला और दोनों ने शतकीय साझेदारी की। ब्लंडेल 74 रन बनाकर 255 के स्कोर पर आउट हुए। दिन का खेल समाप्त होने के तीन ओवर पहले कप्तान टिम साउदी ने 277/5 के स्कोर पर पारी की घोषणा कर दी। ब्रेसवेल 74 और डैरिल मिचेल 6 रन बनाकर नाबाद रहे।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान टीम को पहले ओवर की दूसरी गेंद पर ही झटका लगा और अब्दुल्लाह शफ़ीक़ बिना खाता खोले आउट हो गए। नाईटवॉचमैन के रूप में आये मीर हमजा भी दिन के आखिरी ओवर की पांचवी गेंद पर बिना कोई रन ईश सोढ़ी का शिकार बने और इसके बाद खेल समाप्ति की घोषणा हो गई। इस तरह पाकिस्तान ने 2.5 ओवर में 0/2 का स्कोर बना लिया था।
अंतिम दिन पाकिस्तान को जीत के लिए 319 रन बनाने होंगे और उसके आठ विकेट शेष हैं। ऐसे में फैंस को एक रोमांचक अंत की उम्मीद होगी।