PAK vs NZ : न्यूजीलैंड की पाकिस्तान के खिलाफ लगातार तीसरी हार, बाबर आजम की टीम का वनडे सीरीज पर कब्ज़ा 

पाकिस्तान ने सीरीज में अजेय बढ़त बना ली है
पाकिस्तान ने सीरीज में अजेय बढ़त बना ली है

कराची में खेले गए तीसरे वनडे मुकाबले में पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को 26 रन से हराकर पांच मैचों की सीरीज (PAK vs NZ) में 3-0 की अजेय बढ़त बना ली है। पहले खेलते हुए पाकिस्तान ने 50 ओवर में 287/6 का स्कोर बनाया, जवाब में न्यूजीलैंड टीम पांच गेंद शेष रहते 261 रन बनाकर ढेर हो गई। पाकिस्तानी बल्लेबाज इमाम उल हक़ को शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की शुरुआत धीमी रही। फखर ज़मान और इमाम उल हक़ की ओपनिंग जोड़ी ने 8.2 ओवर में 37 रन जोड़े। सीरीज में लगातार दो शतक बनाने वाले फखर को 19 के निजी स्कोर पर मैट हेनरी ने चलता किया। इमाम को कप्तान बाबर आजम का साथ मिला और दोनों ने बेहतरीन तरीके से शतकीय साझेदारी करते हुए स्कोर को 145 तक पहुँचाया। बाबर ने 62 गेंदों में 54 रन बनाये। अब्दुल्लाह शफ़ीक़ 19 रन बनाकर 182 के स्कोर पर आउट हुए। इमाम अपना शतक नहीं पूरा कर पाए और 90 रन बनाकर एडम मिल्ने की गेंद पर आउट हुए। आगा सलमान ने 31 और मोहम्मद रिज़वान ने 32 रनों का योगदान दिया। शादाब खान 21 और मोहम्मद नवाज़ 11 रन बनाकर नाबाद रहे। न्यूजीलैंड की तरफ से मैट हेनरी ने तीन और एडम मिल्ने ने दो विकेट चटकाए।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की शुरुआत शानदार रही। विल यंग और टॉम ब्लंडेल की जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 83 रन जोड़े। यंग 33 के निजी स्कोर पर रन आउट हुए। डैरिल मिचेल 21 रन बनाकर पवेलियन लौटे। ब्लंडेल भी 65 के निजी स्कोर पर रन आउट होकर चलते बने। मार्क चैपमैन 13 और हेनरी निकोल्स सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हो गए। इस तरह न्यूजीलैंड ने 171 के स्कोर तक अपने 5 विकेट गंवा दिए। कप्तान टॉम लैथम ने अच्छी बल्लेबाजी की और 45 रन बनाए। लैथम के आउट होने के बाद, जल्दी-जल्दी विकेट गिरे और निचले क्रम में कोल मैककोंची के अलावा कोई भी टिक नहीं पाया और टीम पूरे ओवर भी नहीं खेल पाई। मैककोंची ने 45 गेंदों में नाबाद 64 रन बनाये लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए। पाकिस्तान के लिए शाहीन शाह अफरीदी, नसीम शाह और मोहम्मद वसीम ने दो-दो विकेट लिए।

Quick Links