लाहौर में खेले गए पांच मैचों की टी20 सीरीज (PAK vs NZ) के तीसरे मुकाबले में न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 4 रन से हरा दिया। पहले खेलते हुए न्यूजीलैंड ने 20 ओवर में 163/5 का स्कोर बनाया, जवाब में पाकिस्तान पूरे ओवर खेलते हुए अपनी सभी विकेट गंवाकर 159 रन ही बना पाई। सीरीज में अभी भी पाकिस्तान 2-1 से आगे है।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड ने 20 के स्कोर पर अपना पहला विकेट गंवाया। ओपनर चैड बोवेस 7 रन बनाकर शाहीन अफरीदी का शिकार बने। कप्तान टॉम लैथम और विल यंग ने स्कोर को 50 के पार पहुँचाया। यंग 17 के निजी स्कोर पर शादाब खान का शिकार बने। लैथम अपना अर्धशतक पूरा करने में कामयाब रहे और डैरिल मिचेल के साथ मिलकर स्कोर को 121 तक ले गए। मिचेल ने 33 रनों की पारी खेली। लैथम ने 49 गेंदों में 64 रन बनाये। जेम्स नीशम ने 10 रनों का योगदान दिया। मार्क चैपमैन 16 रन बनाकर नाबाद रहे। इस तरह न्यूजीलैंड का स्कोर पूरे ओवर खेलकर 160 के पार पहुंचा। पाकिस्तान के लिए शाहीन अफरीदी और हारिस रउफ ने दो-दो विकेट लिए।
लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान की शुरुआत भी खराब रही और कप्तान बाबर आजम सिर्फ 1 रन बनाकर 6 के स्कोर पर पवेलियन लौटे। मोहम्मद रिज़वान भी 6 रन बनाकर चलते बने। यहाँ से जल्दी-जल्दी तीन विकेट गिरे और पाकिस्तान का स्कोर 55/5 हो गया। शाहीन अफरीदी 6 और शादाब खान 16 रन बनाकर आउट हुए। यहाँ से इफ्तिखार अहमद और फहीम अशरफ के बीच सिर्फ 26 गेंदों में 61 रनों की साझेदारी हुई और पाकिस्तान ने मैच में वापसी कर ली। अशरफ 14 गेंदों में 27 रन बनाकर 19वें स्कोर पर आउट हो गए और मामला आखिरी ओवर तक चला गया। अंतिम ओवर में पाकिस्तान को जीत के लिए 15 रन बनाने थे लेकिन चौथी गेंद पर सेट बल्लेबाज इफ्तिखार आउट हो गए। उन्होंने सिर्फ 24 गेंदों में तीन चौके और छह छक्के की मदद से 60 रन बनाये। आखिरी दो गेंदों पर जीत के लिए पाकिस्तान को 5 रन बनाने थे, लेकिन पांचवीं गेंद डॉट रही और छठी गेंद पर पाक का अंतिम विकेट भी गिर गया। इस तरह टीम को हार का मुंह देखना पड़ा। न्यूजीलैंड के लिए जेम्स नीशम ने सबसे ज्यादा तीन विकेट झटके।