रावलपिंडी में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच चौथा मुकाबला (PAK vs NZ) खेला गया लेकिन इसका नतीजा संभव नहीं हुआ। बारिश की वजह से मुकाबले में एक पारी भी पूरी संभव नहीं हो पाई। पहले खेलते हुए न्यूजीलैंड ने 18.5 ओवर में 5 विकेट खोकर 164 का स्कोर बना लिया था लेकिन इसके बाद तेज तूफ़ान के साथ बारिश आ गई और फिर खेल संभव ही नहीं हुआ। काफी देर इन्तजार के बाद मुकाबले को रद्द कर दिया गया।
टॉस जीतकर पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को पहले बल्लेबाजी का मौका दिया। बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की शुरुआत कुछ खास नहीं रही और टीम ने तीसरे ओवर में 24 के स्कोर पर कप्तान टॉम लैथम का विकेट गंवा दिया। वह 8 गेंदों में 13 रन बनाकर इमाद वसीम का शिकार बने। चैड बोवेस और विल यंग ने स्कोर को 44 तक पहुँचाया। यंग को भी इमाद ने चलता किया और वह सिर्फ 6 रन बनाकर चलते बने। डैरिल मिचेल भी सिर्फ 3 रन ही बना पाए और उन्हें आउट कर इमाद ने अपना तीसरा विकेट चटकाया। बोवेस और मार्क चैपमैन ने स्कोर को 100 के पार पहुँचाया। बोवेस ने शानदार बल्लेबाजी की और 38 गेंदों में 54 रन बनाये। उनकी पारी में सात चौके और एक छक्का शामिल रहा। यहाँ से चैपमैन ने आक्रामक बल्लेबाजी की और रचिन रविंद्र के साथ मिलकर अर्धशतकीय साझेदारी की। चैपमैन ने 42 गेंदों में 10 चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 71 रन बनाये। रविंद्र 8 रन बनाकर 164 के स्कोर पर आउट हुए। यहाँ से बारिश ने खलल डाला और फिर मैच को रद्द करना पड़ा। पाकिस्तान की तरफ से इमाद वसीम ने अपने चार ओवर के स्पेल में 17 रन खर्च कर तीन विकेट झटके। शाहीन अफरीदी और हारिस रउफ को भी एक-एक विकेट मिला।
इस मुकाबले के रद्द होने के बावजूद पाकिस्तान सीरीज में 2-1 से आगे हैं। पांच मैचों की सीरीज का अंतिम मुकाबला 24 अप्रैल को खेला जायेगा और न्यूजीलैंड के पास उसे जीतकर सीरीज बचाने का मौका होगा।