रावलपिंडी में खेले गए पांचवें टी20 मुकाबले (PAK vs NZ) में न्यूजीलैंड ने जबरदस्त तरीके से पाकिस्तान को 6 विकेट से हराकर पांच मैचों की टी20 सीरीज 2-2 की बराबरी पर समाप्त की। पहले खेलते हुए पाकिस्तान ने 20 ओवर में 193/5 का स्कोर बनाया, जवाब में न्यूजीलैंड ने चार गेंद शेष रहते 194/4 का स्कोर बनाकर मुकाबला अपने नाम किया। नाबाद शतक बनाने वाले न्यूजीलैंड के मार्क चैपमैन को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। वहीं उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज भी चुना गया।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की शुरुआत अच्छी रही। कप्तान बाबर आजम और मोहम्मद रिज़वान की जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 5.4 ओवर में 51 रन जोड़े। बाबर की पारी धीमी रही और उन्होंने 18 गेंदों में 19 रन बनाये। मोहम्मद हारिस को खाता भी खोलने का नहीं मौका मिला और ब्लेयर टिकनर ने पहली ही गेंद पर चलता किया। सैम अयूब भी अपना खाता नहीं खोल पाए और पाकिस्तान को 52 के स्कोर पर तीसरा झटका लगा। यहाँ से रिज़वान को इफ्तिखार अहमद का साथ मिला और दोनों ने चौथे विकेट के लिए 71 रन जोड़ते हुए स्कोर को 123 तक पहुँचाया। इफ्तिखार ने 22 गेंदों में 36 रन बनाये। इमाद वसीम ने भी अच्छी बल्लेबाजी की और 14 गेंदों में तेजी से 31 रन बनाये। रिज़वान दुर्भाग्यशाली रहे और शतक पूरा नहीं कर पाए। वह 98 रन बनाकर नाबाद लौटे। उन्होंने 62 गेंदों का सामना किया तथा सात चौके और चार छक्के लगाए। न्यूजीलैंड के लिए ब्लेयर टिकनर ने सबसे ज्यादा तीन विकेट अपने नाम किये।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की शुरुआत बेहद खराब रही। पारी की पहली गेंद पर कप्तान टॉम लैथम बिना कोई रन बनाये शाहीन शाह अफरीदी का शिकार बने। इसी ओवर की पांचवीं गेंद पर विल यंग भी 4 के निजी स्कोर पर चलते बने। चैड बोवेस 19 रन बनाकर 26 रन के स्कोर पर आउट हुए। यहाँ से मार्क चैपमैन ने डैरिल मिचेल के साथ मिलकर स्कोर को 73 तक पहुँचाया। मिचेल 15 रन बनाकर पवेलियन लौटे। लग रहा था कि पाकिस्तान ने अपनी पकड़ मजबूत कर ली है लेकिन चैपमैन और जेम्स नीशम ने बेहतरीन बल्लेबाजी की और पांचवें विकेट के लिए 58 गेंदों में 121 रनों की अविजित साझेदारी करते हुए अपनी टीम को एक यादगार जीत दिलाई। चैपमैन ने अपने टी20 करियर का पहला शतक लगाया और वह 57 गेंदों में 104 रन बनाकर नाबाद रहे। वहीं नीशम ने 25 गेंदों में 45 रनों की नाबाद पारी खेली।
आपको बता दें कि यह न्यूजीलैंड की टी20 क्रिकेट में 100वीं जीत है। वहीं पाकिस्तान में किसी भी टीम का टी20 में दूसरा सबसे बड़ा सफलतापूर्वक रन चेस रहा। पांच मैचों की इस सीरीज के शुरूआती दो मुकाबले पाकिस्तान ने जीते थे, जबकि तीसरा और पांचवां मुकाबला न्यूजीलैंड ने जीतकर सीरीज बराबर की। चौथा मुकाबला तूफानी बारिश के कारण पूरा नहीं हो पाया था और उसे रद्द कर दिया गया था।