अबू धाबी में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच आज से शुरू हुए पहले टेस्ट के पहले दिन न्यूजीलैंड की शुरूआत बेहद खराब रही और वो पहली पारी में सिर्फ 153 रन बनाकर ऑलआउट हो गए। हालांकि दिन का खेल समाप्त होने तक पाकिस्तान टीम को भी शुरूआती झटके लगे और उनका स्कार स्टंप्स के समय 2 विकेट के नुकसान पर 59 रहा। पाकिस्तान की टीम अभी न्यूजीलैंड के स्कोर से 94 रन पीछे हैं।
न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया लेकिन उनकी शुरूआत बेहद खराब रही और 39 रनों तक उन्होंने जीत रावल (7), टॉम लाथम (13) और दिग्गज बल्लेबाज रॉस टेलर (2) के विकेट गंवा दिए थे। यहां से कप्तान केन विलियमसन और हेनरी निकोलस (28) ने मिलकर 72 रनों की साझेदारी कर टीम को संभाला औऱ टीम का स्कोर 100 के पार पहुंचाया। हालांकि इस साझेदारी के टूटते हुए न्यूजीलैंड की पारी बुरी तरह से लड़खड़ा गई औऱ वो सिर्फ 153 रनों पर ही सिमट गए। उनके लिए सिर्फ कप्तान विलियमसन ने अर्धशतकीय पारी खेली और वो 63 रन बनाकर आउट हुए।
न्यूजीलैंड के 6 बल्लेबाज तो दहाई के आंकड़े को भी नहीं पार कर पाए। पाकिस्तान के लिए यासिर शाह ने सबसे ज्यादा 3, मोहम्मद अब्बास, हसन अली और हैरिस सोहैल ने 2 और बिलाल आसिफ को एक विकेट मिला।
बल्लेबाजी करने आई पाकिस्तान की टीम की शुरूआत बेहद खराब रही और उन्होंने 27 के स्कोर पर दोनों सलामी बल्लेबाज इमाम उल हक और मोहम्मद हफीज के विकेट गंवा दिए थे। यहां से हैरिस सोहैल और अजहर अली ने 32 रनों की साझेदारी की और टीम को कोई झटका नहीं लगने दिया। अंत में सोहैल 22 और अली 10 रन बनाकर क्रीज पर थे। न्यूजीलैंड के लिए ट्रेंट बोल्ट और कॉलिन डी ग्रैंडहोम ने एक-एक विकेट लिया।
मैच के दूसरे दिन पाकिस्तान टीम का प्रयास होगा कि वो पहले न्यूजीलैंड के स्कोर के पार जाए और उसके बाद विशाल बढ़त हासिल करते हुए मेहमान टीम के ऊपर दबाव बनाए।
संक्षिप्त स्कोर:
न्यूजीलैंड: 153
पाकिस्तान: 59-2