अबू धाबी में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट के दूसरे दिन गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत न्यूजीलैंड ने शानदार वापसी की और मेजबान टीम को ज्यादा आगे नहीं निकलने दिया। दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक न्यूजीलैंड ने दूसरी पारी में एक विकेट के नुकसान पर 56 रन बनाए और अभी भी वो पाकिस्तान के स्कोर से 18 रन पीछे हैं।
इससे पहले पाकिस्तान ने पहले दिन के स्कोर 59-2 से आगे खेलना शुरू किया, लेकिन कल नाबाद लौटे अजहर अली(22) और हैरिस सौहेल (38) लंबी पारी खेलने में नाकाम रहे और पहले सत्र में दोनों ही बल्लेबाज आउट हो गए। यहां से असद शफीक और बाबर अाजम में मिलकर 83 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी करते हुए टीम को पहली पारी के आधार पर बढ़त दिलाई। हालांकि शफीक (43) के आउट होने के बाद पाकिस्तान की पारी लड़खड़ा गई और निचले क्रम में बल्लेबाज ज्यादा सहयोग नहीं दे पाए। कप्तान सरफराज अहमद भी सिर्फ 2 रन ही बना पाए।
आजम ने जरूर शानदार अर्धशतकीय पारी खेलकर टीम का स्कोर 200 के पार पहुंचाया और 227 के स्कोर पर 62 रन बनाकर आउट हुए। आजम आउट होने वाले आखिरी बल्लेबाज रहे। न्यूजीलैंड के लिए ट्रेंट बोल्ट ने सबसे ज्यादा 4, एजाज पटेल और कॉलिन डी ग्रैंडहोम ने 2-2 विकेट लिए।
दूसरी पारी खेलने आई न्यूजीलैंड की शुरूआत एक बार फिर खराब रही। सलामी बल्लेबाज टॉम लाथम शून्य के स्कोर पर आउट हुए। यहां से जीत रावल (26) और कप्तान केन विलियमसन (27) ने 56 रनों की साझेदारी की और खराब रोशनी के कारण खेल रोके जाने तक टीम को और कोई झटका नहीं लगने दिया। पाकिस्तान के लिए एकमात्र विकेट हसन अली ने लिया।
मैच के तीसरे दिन न्यूजीलैंड टीम विशाल स्कोर खड़ा करते हुए पाकिस्तान के ऊपर दबाव बनाना चाहेगी, तो मेजबान टीम को जल्द से जल्द मेहमान टीम को आउट करना होगा, क्योंकि इस विकेट पर चौथी पारी में बल्लेाबादी उन्हें ही करनी है।
संक्षिप्त स्कोर:
न्यूजीलैंड: 153 एवं 56-1
पाकिस्तान: 227
क्रिकेट की ब्रेकिंग न्यूज़ और ताज़ा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें