अबू-धाबी में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड पर पूरी तरह से शिकंजा कस लिया है। हसन अली और यासिर शाह की शानदार गेंदबाजी की वजह से दूसरी पारी में न्यूजीलैंड की टीम 249 रन बनाकर आल आउट हो गई और पाकिस्तान के सामने जीत के लिए 177 रनों का लक्ष्य रखा। जवाब में तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक पाकिस्तान ने बिना किसी नुकसान के 37 रन बना लिए हैं। इमाम उल हक 25 और मोहम्मद हफीज 8 रन बनाकर क्रीज पर है। पाकिस्तान को अभी जीत के लिए 139 रनों की और जरूरत है।
इससे पहले कल के स्कोर 56/1 से आगे खेलते हुए न्यूजीलैंड ने आज सधी हुई शुरुआत की। कप्तान केन विलियम्सन (37 रन) और जीत रावल ने धीरे-धीरे पारी को आगे बढ़ाना शुरु किया लेकिन 86 के स्कोर पर विलियम्सन को आउट कर यासिर शाह ने कीवी टीम को तगड़ा झटका दिया। इसके बाद रोस टेलर (19) और जीत रावल (46) के बीच तीसरे विकेट के लिए 19 रनों की साझेदारी हुई। जब लगा कि ये दोनों बल्लेबाज एक अच्छी साझेदारी कर रहे हैं, तभी हसन अली ने अपने एक ही ओवर में दोनों बल्लेबाजों को पवेलियन भेज न्यूजीलैंड को फिर बैकफुट पर ढकेल दिया।
108 पर चौथा विकेट गिरने के बाद हेनरी निकोल्स (55 रन) और बीजे वाटलिंग (59 रन) ने पांचवे विकेट के लिए 112 रनों की एक जबरदस्त साझेदारी कर अपनी टीम को फिर मैच में वापस ला दिया। इस साझेदारी को यासिर शाह ने तोड़ा और इसके बाद विकेटों की झड़ी लग गई। न्यूजीलैंड ने अपने आखिरी 5 विकेट महज 29 रन के अंतराल में गंवा दिए और पूरी टीम 249 रन पर सिमट गई। पाकिस्तान की तरफ से यासिर शाह और हसन अली ने 5-5 विकेट चटकाए।
संक्षिप्त स्कोर:
न्यूजीलैंड पहली पारी 153 : (केन विलियम्सन 63, यासिर शाह 54/3)
पाकिस्तान पहली पारी 227: (बाबर आजम 62, ट्रेंट बोल्ट 54/4)
न्यूजीलैंड दूसरी पारी 249: (बीजे वाटलिंग 59, हेनरी निकोल्स 55, हसन अली 45/, यासिर शाह 110/5)
पाकिस्तान दूसरी पारी 37/0* (इमाम उल हक 25*)
क्रिकेट की ब्रेकिंग न्यूज़ और ताज़ा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें