दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड के खिलाफ अपनी पहली पारी में 4 विकेट खोकर 207 रन बना लिए हैं। स्टंप्स के समय हैरिस सोहेल 81 और बाबर आजम 14 रन बनाकर क्रीज पर हैं। अजहर अली 81 रन बनाकर रन आउट हुए।
इससे पहले पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया लेकिन पाकिस्तान की शुरुआत अच्छी नहीं रही। महज 25 रन तक मेजबान टीम के दोनों सलामी बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके थे। 18 रन के स्कोर पर सबसे पहले मोहम्मद हफीज आउट हुए। उन्हें कॉलिन डी ग्रांडहोम ने आउट किया। हफीज सिर्फ 9 रन ही बना सके। स्कोरबोर्ड में 7 रन और ही जुड़े थे कि इमाम उल हक भी 9 रन बनाकर ग्रांडहोम का शिकार बन गए।
हालांकि इसके बाद अजहर अली और हैरिस सोहेल ने तीसरे विकेट के लिए 126 रनों की जबरदस्त साझेदारी की। जब ऐसा लग रहा था कि अजहर अली अपने शतक की तरफ बढ़ रहे हैं, तभी दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से वो रन आउट हो गए और पाकिस्तान को तीसरा झटका लगा। असद शफीक इस पारी में कुछ खास नहीं कर पाए और 12 रन बनाकर आउट हुए। पांचवे विकेट के लिए बाबर आजम और हैरिस सोहेल अब तक 33 रनों की साझेदारी कर चुके हैं। न्यूजीलैंड के लिए कॉलिन डी ग्रांडहोम अभी तक 2 विकेट चटका चुके हैं, जबकि एक विकेट एजाज पटेल को मिला है।
खेल के दूसरे दिन ये दोनों बल्लेबाज एक बड़ी पारी खेलकर पाकिस्तान को विशाल स्कोर तक ले जाना चाहेंगे। वहीं दूसरी तरफ न्यूजीलैंड की टीम चाहेगी कि जल्द से जल्द विकेट चटकाकर पाकिस्तान की पारी को समेटा जाए।
संक्षिप्त स्कोर
पाकिस्तान पहली पारी: 207/4 (हैरिस सोहेल 81*, कॉलिन डी ग्रांडहोम 31/2)
क्रिकेट की ब्रेकिंग न्यूज़ और ताज़ा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें