PAK vs NZ, दूसरा टेस्ट: दूसरे दिन पाकिस्तान ने 418/5 पर पारी घोषित की, हैरिस सोहेल और बाबर आज़म के शतक 

Enter caption

पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच दुबई में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन 'मेजबान' टीम ने 418/5 के स्कोर पर पारी घोषित की, जिसके जवाब में स्टंप्स तक मेहमानों ने 24/0 का स्कोर बना लिया था। दूसरे दिन पाकिस्तान की तरफ से हैरिस सोहेल और बाबर आज़म ने शतकीय पारी खेली और टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया। न्यूजीलैंड की टीम पहली पारी में अभी 394 रन पीछे है।

पहले दिन के स्कोर 207/4 से आगे खेलते हुए पाकिस्तान ने लंच तक 274/4 का स्कोर बना लिया था और पहले सत्र में उन्होंने 30 ओवर में बिना किसी नुकसान के 67 रन जोड़े। हैरिस सोहेल ने दूसरा टेस्ट शतक पूरा किया और 147 रनों की बेहतरीन पारी खेली। चाय के समय स्कोर 356/4 था और दूसरे सत्र में भी बिना किसी नुकसान के पाकिस्तान ने 29 ओवर में 82 रन बनाये। चाय के बाद बाबर आज़म ने पहला टेस्ट शतक पूरा किया और पांचवें विकेट के लिए हैरिस सोहेल के साथ 186 रनों की जबरदस्त साझेदारी निभाई। बाबर आज़म ने 127 रनों की नाबाद पारी खेली और कप्तान सरफ़राज़ अहमद (30) के साथ छठे विकेट के लिए अविजित 58 रनों की साझेदारी निभाकर टीम को 400 के पार पहुंचाया। न्यूजीलैंड की तरफ से कॉलिन डी ग्रैंडहोम ने दो और एजाज़ पटेल एवं ट्रेंट बोल्ट ने एक-एक विकेट लिया।

बाबार आज़म ने आठ एकदिवसीय शतक लगाने के बाद पहला टेस्ट शतक लगाया और इस मामले में विराट कोहली एवं क़्विंटन डी कॉक के विश्व रिकॉर्ड की बराबरी की।

पाकिस्तान ने 167 ओवर में 418/5 के स्कोर पर पारी घोषित की और न्यूजीलैंड ने स्टंप्स तक 9 ओवर बल्लेबाजी की और बिना किसी नुकसान के 24 रन बनाये। जीत रावल 17 और टॉम लैथम 5 रन बनाकर नाबाद हैं।

संक्षिप्त स्कोरकार्ड:

पाकिस्तान: 418/5 (हैरिस सोहेल 147, बाबर आज़म 127*, कॉलिन डी ग्रैंडहोम 2/44)

क्रिकेट की ब्रेकिंग न्यूज़ और ताज़ा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें

Quick Links

Edited by निशांत द्रविड़