पाकिस्तान के खिलाफ दुबई में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन न्यूजीलैंड की टीम पहली पारी में मात्र 90 रन बनाकर सिमट गई। कीवी टीम की तरफ से कप्तान केन विलियम्सन ने सबसे ज्यादा 28 रन बनाए और वो अंत तक आउट नहीं हुए। पाकिस्तान की तरफ से यासिर शाह ने जबरदस्त गेंदबाजी करते हुए 41 रन देकर 8 विकेट चटकाए। फॉलोआन खेलते हुए दूसरी पारी में स्टंप्स के समय मेहमान टीम का स्कोर 131/2 है। टॉम लैथम 44 और रॉस टेलर 49 रन बनाकर नाबाद हैं।
इससे पहले कल के स्कोर 24/0 से आगे खेलते हुए न्यूजीलैंड को आज के दिन का पहला झटका 50 के स्कोर पर लगा। सलामी बल्लेबाज जीत रावल 31 रन बनाकर यासिर शाह का शिकार बने। इसके बाद 61 के स्कोर पर दूसरे सलामी बल्लेबाज टॉम लैथम भी 22 रन बनाकर आउट हो गए। यहीं से न्यूजीलैंड की पारी ताश के पत्तों की तरह ढह गई। दुबई की टर्न होती विकेट पर कोई भी कीवी बल्लेबाज यासिर शाह के सामने टिक नहीं पाया और स्कोरबोर्ड में 29 रन और जोड़कर न्यूजीलैंड की टीम ने अपने 8 विकेट गंवा दिए। टीम के 6 बल्लेबाज बिना खाता खोले आउट हुए, जिसमें रोस टेलर, हेनरी निकोल्स और कॉलिन डी ग्रांडहोम जैसे बल्लेबाज भी हैं।
कप्तान केन विलियम्सन एक छोर पर खड़े रहे लेकिन दूसरी तरफ से उन्हें किसी भी बल्लेबाज का साथ नहीं मिला और पूरी टीम 90 रन बनाकर आउट हो गई। इस तरह से पहली पारी की बढ़त के आधार पर पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड से फॉलोऑन खेलने को कहा। दूसरी पारी में भी मेहमान टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और जीत रावल 2 रन बनाकर एक बार फिर से यासिर शाह की गेंद पर आउट हो गए। इसके बाद कप्तान केन विलियम्सन (30 रन) के रूप में टीम को दूसरा बड़ा झटका लगा। उन्हें भी यासिर शाह ने आउट किया। इस तरह से यासिर शाह ने एक ही दिन में 10 विकेट चटकाए। अब अगर न्यूजीलैंड को इस मैच में हार से बचना है तो बाकी बचे बल्लेबाजों को एक बड़ी पारी खेलनी होगी।
संक्षिप्त स्कोरकार्ड:
पाकिस्तान, पहली पारी: 418/5D (हैरिस सोहेल 147, बाबर आज़म 127*, कॉलिन डी ग्रैंडहोम 2/44)
न्यूजीलैंड, पहली पारी: 90 (केन विलियम्सन 28*, यासिर शाह 41/8)
न्यूजीलैंड, दूसरी पारी: 131/2* (रॉस टेलर 49*, यासिर शाह 65/2)
क्रिकेट की ब्रेकिंग न्यूज़ और ताज़ा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करे