पाकिस्तान vs न्यूजीलैंड : बारिश के कारण तीसरा वनडे रद्द, सीरीज 1-1 से बराबर

पाकिस्तान और न्यूजीलैंड टीम
पाकिस्तान और न्यूजीलैंड टीम

पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच दुबई में खेला गया तीसरा एकदिवसीय मुकाबला बारिश के कारण रद्द रहा और इस वजह से तीन मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर रही। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 279/8 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में न्यूजीलैंड का स्कोर जब 6.5 ओवर में 35/1 था, तभी बारिश आ गई और उसके बाद मैच फिर से शुरू नहीं हो सका। न्यूजीलैंड के लोकी फर्ग्युसन को मैच में 45 रन देकर 5 विकेट लेने के लिए मैन ऑफ़ द मैच और पाकिस्तान के शाहीन अफरीदी को तीन मैचों में 9 विकेट लेने के लिए मैन ऑफ़ द सीरीज चुना गया।

पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया और फखर ज़मान ने 65 रनों की बढ़िया पारी खेलकर टीम को अच्छी शुरुआत दी। उन्होंने मोहम्मद हफ़ीज़ के साथ पहले विकेट के लिए 64 रन जोड़े। 23वें ओवर में फखर के आउट होने के बाद बाबर आज़म ने हैरिस सोहेल के साथ तीसरे विकेट के लिए 108 रनों की साझेदारी निभाकर टीम को 200 के पार पहुंचाया। बाबर आज़म ने 92 और हैरिस सोहेल ने 60 रनों की पारी खेली। हालाँकि लोकी फर्ग्युसन ने पांच विकेट लेकर टीम की वापसी करवाई और पाकिस्तान ने 50 ओवर में 279 रन बनाये। फर्ग्युसन के अलावा ट्रेंट बोल्ट, मैट हेनरी और कॉलिन डी ग्रैंडहोम ने एक-एक विकेट लिया।

लक्ष्य के जवाब में न्यूजीलैंड की शुरुआत खराब रही और कॉलिन मुनरो खाता खोले बिना शाहीन अफरीदी की गेंद पर आउट हो गए। इसके बाद जॉर्ज वर्कर (18*) और हेनरी निकोल्स (15*) ने टीम को दूसरा झटका नहीं लगने दिया। केन विलियमसन के नहीं खेलने के कारण आज टॉम लैथम कीवी टीम के कप्तान थे।

रॉस टेलर ने सीरीज में सबसे ज्यादा 166 रन बनाये, वहीं लोकी फर्ग्युसन ने सबसे ज्यादा 11 विकेट लिए।

गौरतलब है कि एकदिवसीय सीरीज से पहले पाकिस्तान ने टी20 सीरीज में न्यूजीलैंड को 3-0 से हराया था। दोनों टीमों के बीच 16 नवंबर से तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी।

संक्षिप्त स्कोरकार्ड:

पाकिस्तान: 279/8 (बाबर आज़म 92, हैरिस सोहेल 60, लोकी फर्ग्युसन 5/45)

न्यूजीलैंड: 35/1

Click here to get Cricket News in Hindi

Quick Links