न्यूजीलैंड ने अबू धाबी में खेले गए तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच में पाकिस्तान को 123 रनों से हरा दिया है। इस जीत के साथ ही न्यूजीलैंड ने 3 मैचों की टेस्ट सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली है। 1969 के बाद दूसरी बार न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ विदेशी सरजमीं पर टेस्ट सीरीज में जीत हासिल की है। जीत के लिए 280 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए खेल के पांचवे दिन पाकिस्तानी टीम अपनी दूसरी पारी में 156 रन पर सिमट गई। दूसरी पारी में 139 रनों की बेहतरीन पारी खेलकर अपनी टीम को मैच में वापसी कराने वाले न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन को मैन ऑफ द मैच और 3 मैचों में 19.03 की औसत से 29 विकेट लेने वाले यासिर शाह को मैन ऑफ द सीरीज चुना गया।
इससे पहले कल के स्कोर 272/4 से आगे खेलते हुए न्यूजीलैंड ने अपनी दूसरी पारी आज 353/7 पर घोषित की और पाकिस्तान को जीत के लिए 280 रनों का लक्ष्य दिया। दूसरी पारी में न्यूजीलैंड के लिए हेनरी निकोल्स ने 126 रनों की अविजित पारी खेली। विलियमसन और निकोल्स ने पांचवे विकेट के लिए 212 रनों की शानदार साझेदारी की और यहीं से मैच पाकिस्तान के हाथ से निकल गया। पाकिस्तान की तरफ से गेंदबाजी में यासिर शाह ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की शुरुआत अच्छी नहीं रही और अपना आखिरी टेस्ट मैच खेल रहे मोहम्मद हफीज (8 रन) के रूप में उनको पहला झटका जल्द ही लग गया। 55 के स्कोर तक आधी पाकिस्तानी टीम पवेलियन में थी और उनका 100 रन तक पहुंचना भी मुश्किल लग रहा था। हालांकि छठे विकेट के लिए कप्तान सरफराज अहमद (28 रन) और बाबर आजम (51 रन) ने 43 रनों की साझेदारी कर पारी संभालने की कोशिश की लेकिन इन दोनों बल्लेबाजों के आउट होने के बाद टीम को सिमटने में देर नहीं लगी। टीम के 7 बल्लेबाज दहाई के आंकड़े को भी नहीं छू सके। न्यूजीलैंड की तरफ से दूसरी पारी में टिम साउदी, एजाज पटेल और विलियम सोमरविले ने 3-3 विकेट चटकाए।
संक्षिप्त स्कोरकार्ड:
न्यूजीलैंड: 274 एवं 353/7 (केन विलियमसन 139, हेनरी निकोल्स 126*, यासिर शाह 4/129)
पाकिस्तान: 348 एवं 156 (बाबर आजम 51, टिम साउदी 42/3, एजाज पटेल 42/3)
क्रिकेट की अहम खबरें यहां पढें