दक्षिण अफ़्रीकी टीम ने बनाया मामूली स्कोर, पहले टेस्ट की पहली पारी में पाकिस्तान की स्थिति खराब

कगिसो रबाडा
कगिसो रबाडा

पाकिस्तान (Pakistan) में तेरह साल से ज्यादा समय बाद टेस्ट मैच खेलने के लिए आई दक्षिण अफ़्रीकी टीम ने पहले टेस्ट के पहले दिन अंतिम सेशन में बढ़िया गेंदबाजी की। पाकिस्तान ने 4 विकेट पर 33 रन बनाए। अजहर अली 5 और फवाद आलम 5 रन बनाकर क्रीज पर हैं। दक्षिण अफ्रीका (South Africa) से पहली पारी के आधार पर पाकिस्तान की टीम इस समय 187 रनों से पीछे है। दक्षिण अफ़्रीकी टीम 220 रन बनाकर आउट हुई थी।

दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और उनकी शुरुआत ज्यादा बेहतर नहीं रही। एडेन मार्करम 13 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद वैन डर डुसेन 17 रन बनाकर आउट हुए। फाफ डू प्लेसी ने बेहतर शुरुआत की थी लेकिन 23 रन पर वह भी चलते बने। इन सबके बीच डीन एल्गर एक छोर पकड़कर खड़े रहे। उन्होंने 58 रन की पारी खेली। उनके अलावा दक्षिण अफ्रीका के लिए दूसरा सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज जॉर्ज लिंडे थे जिन्होंने 35 रन बनाए। इस तरह दक्षिण अफ्रीका की टीम 220 रन बनाकर सिमट गई। पाकिस्तान के लिए यासिर शाह ने 3 विकेट झटके। शाहीन अफरीदी और नुआमन अली को 2-2 विकेट मिले।

जवाब में पहली पारी में खेलने के लिए आई पाकिस्तानी टीम की खराब शुरुआत रही और कगिसो रबाडा ने उन्हें इमरान बट और आबिद अली के रूप में दो झटके दिए। दोनों ने क्रमशः 9 और 4 रन बनाए। इसके बाद दिन के अंतिम समय में बाबर आजम 7 रन बनाकर आउट हुए और नाईट वॉचमैन शाहीन अफरीदी बिना खाता खोले आउट हो गए। अजहर अली 5 और फवाद आलम 5 रन बनाकर क्रीज पार थे और खेल समाप्ति तक पाक का कुल स्कोर 4 विकेट पर 33 रन था। मेजबान टीम दक्षिण अफ्रीका से अब 187 रन पीछे है।

संक्षिप्त स्कोर

दक्षिण अफ्रीका पहली पारी: 220/10

पाकिस्तान पहली पारी: 33/4

Quick Links

Edited by Naveen Sharma