कराची टेस्ट मैच के तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक दक्षिण अफ्रीका (South Africa) ने दूसरी पारी में 4 विकेट पर 187 रन बनाए हैं। दक्षिण अफ़्रीकी बल्लेबाज केशव महाराज 2 और क्विंटन डी कॉक 0 रन पर क्रीज पर हैं। दूसरी पारी में दक्षिण अफ्रीका की टीम ने कुल 29 रनों की बढ़त हासिल कर ली है। पाकिस्तान की पहली पारी 378 रन पर समाप्त हुई थी।
दिन की शुरुआत में पाकिस्तान के बल्लेबाजों ने कुछ रन जोड़े और बचे हुए छह विकेट आउट हो गए। निचले क्रम से यासिर शाह ने तेजी से 38 रनों की नाबाद पारी खेली और टीम को 378 रनों के स्कोर तक पहुँचाया। दक्षिण अफ्रीका के लिए रबाडा और केशव महाराज ने 3-3 विकेट चटकाए। उनके अलावा नॉर्टजे और एनगिडी ने 2-2 विकेट चटकाए। पहली पारी के आधार पर पाकिस्तान ने 158 रनों की बढ़त प्राप्त की।
जवाब में दूसरी पारी में खेलने के लिए मैदान पर उतरी दक्षिण अफ़्रीकी टीम का पहला विकेट डीन एल्गर के रूप में 48 रनों के कुल स्कोर पर गिरा। उन्होंने 29 रन की पारी खेली। इसके बाद वैन डर डुसेन और मार्करम ने शतकीय साझेदारी की। दूसरा विकेट 175 रन के कुल स्कोर पर वैन डर डुसेन के रूप में गिरा जिन्होंने 64 रनों की पारी खेली। कुछ देर बाद फाफ डू प्लेसी (10) और मार्करम (74) रन बनाकर आउट हो गए। यह सब दिन का खेल खत्म होने से थोड़ी देर पहले हुआ। अंत में केशव महारज और डी कॉक ने दिन के खेल में बची गेंदें खेली और खेल समाप्ति तक टीम का स्कोर 4 विकेट पर 187 रन रहा। पाकिस्तान के लिए दूसरी पारी में यासिर शाह ने 3 विकेट चटकाए।
संक्षिप्त स्कोर
दक्षिण अफ्रीका: 220/10, 187/4
पाकिस्तान: 378/10