पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाफ रावलपिंडी टेस्ट मैच के चौथे दिन 370 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका (Souh Africa) ने दूसरी पारी में 1 विकेट पर 127 रन का स्कोर बनाया है। एडेन मार्करम 59 और रिसी वैन डर डुसेन 48 रन बनाकर क्रीज पर हैं। दक्षिण अफ्रीका को अब भी मैच जीतने के लिए 243 रनों की जरूरत है। पाकिस्तान की दूसरी पारी 298 रन पर समाप्त हुई, मोहम्मद रिजवान ने नाबाद शतक लगाया।
दिन का खेल शुरू होने के बाद पाकिस्तान ने हसन अली के रूप में सातवाँ विकेट गंवाया, वह 5 रन बनाकर चलते बने। दूसरे छोर पर मोहम्मद रिजवान खड़े रहे और उन्हें यासिर शाह (23) और नुआमन अली (45) के रूप में दो जोड़ीदार मिले। दोनों के साथ अहम साझेदारियां करते हुए मोहम्मद रिजवान शतक जड़ने में कामयाब रहे और 115 रन के निजी स्कोर पर नाबाद रहे। पूरी पाकिस्तानी टीम दूसरी पारी में 298 रन बनाकर आउट हुई और दक्षिण अफ्रीका को 370 रनों का लक्ष्य मिला। दूसरी पारी में दक्षिण अफ्रीका के लिए जॉर्ज लिंडे ने 5 और केशव महाराज ने 3 विकेट चटकाए। कगिसो रबाडा ने भी 2 विकेट प्राप्त किये।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ़्रीकी पारी ने सबसे पहले डीन एल्गर का विकेट गंवा दिया। वह 17 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इसके बाद एडेन मार्करम और रैसी वैन डर डुसेन ने पाकिस्तानी गेंदबाजों का जमकर सामना किया और क्रीज पर टिककर रन बनाते रहे। दोनों ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए 94 रनों की अविजित साझेदारी की। इस दौरान मार्करम ने नाबाद 59 और वैन डर डुसेन ने नाबाद 48 रन बनाए। अभी पांचवें दिन का खेल बाकी है और दक्षिण अफ़्रीकी टीम को जीतने के लिए 243 रनों की और जरूरत है। अंतिम दिन पाकिस्तान टीम मेहमानों को जल्दी आउट करने का प्रयास करेगी।
संक्षिप्त स्कोर
पाकिस्तान: 272/10, 298/10
दक्षिण अफ्रीका: 201/10, 127/1