साउथ अफ्रीका ने पाकिस्तानी गेंदबाजों की जमकर की पिटाई, 127 रनों से बुरी तरह हराया

साउथ अफ्रीका ने हासिल की बेहतरीन जीत (Photo - ICC)
साउथ अफ्रीका ने हासिल की बेहतरीन जीत (Photo - ICC)

साउथ अफ्रीका वुमेंस टीम (South Africa Womens Team) ने कराची में खेले गए पहले वनडे मुकाबले में लाहौर वुमेंस टीम को 127 रनों से बुरी तरह हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका वुमेंस टीम ने निर्धारित 50 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 292 रन बनाए। जवाब में पाकिस्तान की टीम 36.5 ओवर में 165 रन बनाकर सिमट गई। मरिजाने कैप को उनके बेहतरीन शतक के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। हालांकि टीम की शुरुआत उतनी अच्छी नहीं रही और 64 रन तक ही 3 विकेट गिर गए। कप्तान लौरा वोलवार्ट 15 गेंद पर 17 रन ही बना सकीं। लारा गुडाल भी 15 रन बनाकर पवेलियन लौट गईं। हालांकि इसके बाद मिडिल ऑर्डर में सुने लूस और मरिजाने कैप ने चौथे विकेट के लिए 183 रनों की जबरदस्त साझेदारी कर टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचा दिया।

सुने लूस ने 129 गेंद पर 7 चौके की मदद से 107 रनों की नाबाद पारी खेली। वहीं मरिजाने कैप ने 105 गेंद पर 12 चौके और 1 छक्के की मदद से 100 रन बनाए और टीम ने 292 का स्कोर बना दिया। पाकिस्तान की तरफ से नाशरा संधू ने 50 रन देकर 2 विकेट लिए।

पाकिस्तान की बल्लेबाजी पूरी तरह रही फ्लॉप

टार्गेट का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम लगातार अपने विकेट्स गंवाती रही और 69 रनों तक 5 विकेट गिर चुके थे। यहीं पर टीम की हार तय हो गई। निचले क्रम में आलिया रियाज ने जरूर कुछ देर तक संघर्ष किया और 58 गेंद पर 49 रन बनाए लेकिन उन्हें बाकी बल्लेबाजों का साथ नहीं मिला। यही वजह रही टीम 36.5 ओवर में 165 रन बनाकर सिमट गई। साउथ अफ्रीका की तरफ से दो गेंदबाजों ने तीन-तीन विकेट लिए। टीम ने सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now