रावलपिंडी में पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच पहले टेस्ट मैच का चौथा दिन बारिश के बाद खराब आउटफील्ड की भेंट चढ़ गया। रात भर हुई बारिश के बाद मैदान ठीक नहीं हुआ और लंच के समय अम्पायरों ने पूरे दिन का खेल रद्द करने की घोषणा कर दी। श्रीलंका का स्कोर पहली पारी में 6 विकेट पर 282 रन है। धनंजय डी सिल्वा 87 और दिलरुवान परेरा 6 रन बनाकर क्रीज पर है।
पूरी रात बारिश के बाद मैदान काफी गीला हो गया था। ग्राउंड स्टाफ ने इसे ठीक करने का काफी प्रयास किया। अम्पायरों ने लंच के समय निरीक्षण किया और मैदान खेलने लायक नहीं था। इसके बाद दोनों अम्पायरों ने चौथे दिन का खेल रद्द करने की घोषणा कर दी। आउटफील्ड ज्यादा पानी की वजह से काफी गीला था और इसी को ध्यान में रखते हुए पूरे दिन का खेल नहीं कराने का निर्णय लिया गया।
घास में पानी जमा था और मैदान पर पर्याप्त रौशनी भी नहीं थी। लाईट की समस्या पहले दिन से ही देखने को मिल रही है। पहले दिन बारिश नहीं हुई थी लेकिन खराब रौशनी की वजह से 22 ओवर का खेल नहीं हो पाया था। इस टेस्ट मैच में अब सिर्फ एक दिन बचा है और निश्चित रूप से यह ड्रॉ ही जाएगा।
Published 14 Dec 2019, 14:06 IST