PAK vs ZIM: पहले टी20 में पाकिस्तान ने जिम्बाब्वे को 6 विकेट से हराया

बाबर आजम
बाबर आजम

रावलपिंडी में पाकिस्तान ने पहले टी20 मुकाबले में जिम्बाब्वे को 6 विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है। जिम्बाब्वे की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 6 विकेट पर 156 रन बनाए। जवाब में खेलते हुए पाकिस्तान ने 18.5 ओवर में 4 विकेट पर 157 रन बनाकर मैच जीत लिया।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लेने वाली जिम्बाब्वे की टीम को चामू चिभाभा के रूप में पहला झटका लगा। वह अपना खाता भी नहीं खोल पाए। इसके बाद ब्रेंडन टेलर ने कुछ आकर्षक शॉट लगाए लेकिन 20 रन के निजी स्कोर पर चलते बने। अच्छी शुरुआत के बाद सीन विलियम्स भी 25 रन बनाकर आउट हो गए। यहाँ से जिम्बाब्वे के लिए वेस्ली मैधेवेरे ने मोर्चा सम्भाला और 48 गेंदों पर 70 रनों की तेज पारी खेली। अपनी अंतिम अंतरराष्ट्रीय सीरीज खेल रहे एल्टन चिगुम्बुरा ने निचले क्रम से 13 गेंद पर 21 रन बनाए और जिम्बाब्वे का कुल स्कोर 6 विकेट पर 156 रन तक पहुंचा। पाकिस्तान के लिए हारिस रौफ और वहाब रियाज ने 2-2 विकेट चटकाए।

लक्ष्य का पीछा करने मैदान पर उतरी पाकिस्तानी टीम की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही। फखर जमान तेज 19 रन बनाकर आउट हो गए लेकिन वहां से बाबर आजम क्रीज पर टिक गए। हालांकि हैदर अली 7 रन बनाकर आउट हो गए थे लेकिन बाबर आजम ने अपना छोर थामे रखा। मोहम्मद हफीज (36) के साथ मिलकर बाबर आजम ने तीसरे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी की। खुद की फिफ्टी पूरी होने के बाद भी वह तेजी से खेलते रहे और 55 गेंद पर 82 रन की पारी खेली। बाबर आजम और हफीज जब आउट हुए तब तक पाकिस्तान की टीम लगभग जीत चुकी थी। खुशदिल शाह ने नाबाद 5 बनाए और पाकिस्तान ने 157 रन बनाकर 6 विकेट से मैच जीता। जिम्बाब्वे के लिए ब्लेसिंग मुजराबानी ने 2 विकेट झटके।

संक्षिप्त स्कोर

जिम्बाब्वे: 156/6

पाकिस्तान: 157/4

Quick Links