पाकिस्तान ने रावलपिंडी में जिम्बाब्वे को तीसरे और अंतिम टी20 मुकाबले में 8 विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में क्लीन स्वीप कर दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए जिम्बाब्वे की टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 129 रन बनाए। जवाब में खेलते हुए पाकिस्तान ने 15।2 ओवर में 2 विकेट पर 130 रन बनाकर मुकाबला जीत लिया।
टॉस जीतकर जिम्बाब्वे के कप्तान ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया लेकिन यह सही साबित नहीं हुआ। ब्रेंडन टेलर 8 रन बनाकर आउट हो गए। यहाँ से जिम्बाब्वे की टीम का विकेट पतन शुरू हो गया। हालांकि चामू चिभाभा ने जरुर 31 रन बनाए लेकिन अन्य कोई भी बल्लेबाज टिक नहीं पाया। निचले क्रम से डोनाल्ड टिरीपानो ने 28 रन बनाए, जिम्बाब्वे के 5 बल्लेबाज डबल डिजिट में भी नहीं पहुंच पाए। इस तरह से टीम ने 9 विकेट पर 129 रन का मामूली स्कोर बनाया। पाकिस्तान के लिए उस्मान कादिर ने 4 और इमाद वसीम ने 2 विकेट चटकाए। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को आराम दिया गया लेकिन टीम ने धाकड़ प्रदर्शन किया।
पाकिस्तान की आसान जीत का अंदेशा पहले से था। लक्ष्य का पीछा करते हुए यह साबित भी हो गया। फखर जमान और अब्दुल्ला शफ़ीक ने पहले विकेट के लिए तेजी से 39 रन जोड़े। जमान 21 रन बनाकर आउट हो गए लेकिन शफीक ने तेज बल्लेबाजी जारी रखी। उन्होंने पहले हैदर अली (27) के साथ बेहतरीन 40 रन जोड़े और बाद में खुशदिल शाह के साथ अर्धशतकीय साझेदारी की। खुशदिल ने 15 गेंदों पर नाबाद 36 और शफीक ने 33 गेंद पर नाबाद 41 रन की पारी खेल टीम को सोलहवें ओवर की दूसरी गेंद पर मैच जितवा दिया। पाकिस्तान ने इस सीरीज के तीनों मैचों में जिम्बाब्वे को हराया। जिम्बाब्वे के लिए मसाकाद्जा और मिल्टन शुम्बा ने 1-1 विकट चटकाया।
संक्षिप्त स्कोर
जिम्बाब्वे: 129/9
पाकिस्तान: 130/2