पाकिस्तान की हार के बाद आजम खान हुए ट्रोल, सोशल मीडिया पर फिटनेस को लेकर जमकर उड़ा मजाक

आजम खान को सोशल मीडिया पर किया गया ट्रोल
आजम खान को सोशल मीडिया पर किया गया ट्रोल

Azam Khan Trolled on Social Media : पाकिस्तान टीम को इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टी20 मुकाबले में भी हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज आजम खान पूरी तरह फ्लॉप रहे। वो बल्लेबाजी में एक भी रन नहीं बना पाए और फील्डिंग के दौरान भी कैच ड्रॉप किया। आजम खान का प्रदर्शन पूरी सीरीज में काफी खराब रहा और इसी वजह से उनकी काफी आलोचना हो रही है।

Ad

फैंस सोशल मीडिया पर आजम खान को लेकर काफी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। खासकर उनके फिटनेस का मजाक उड़ाया जा रहा है कि पाकिस्तानी टीम में खेलने के लिए वो पूरी तरह से फिट नहीं हैं। आइए जानते हैं कि लोगों की क्या प्रतिक्रियाएं रहीं।

आजम खान का सोशल मीडिया पर उड़ाया गया मजाक

पीसीबी को चाहिए कि आईसीसी से बात करके आजम खान की जगह 60-60 किलो के दो प्लेयर्स खिला लें।
Ad
मार्क वुड ने आजम खान को एक जबरदस्त बाउंसर डाला।
Ad
जब आजम खान बैटिंग करने के लिए आए तो स्टेडियम के डीजे ने WWE सुपरस्टार बिग शो का थीम सॉन्ग लगा दिया।
Ad
डाइट वाले दिन आजम खान का चेहरा कुछ इस तरह हो जाता है।
Ad
पीएसएल का पैसा शॉर्टेज लीग एक फ्रॉड टूर्नामेंट है। इस आधार पर कि आजम खान ने इसमें बेस्ट कीपर का अवॉर्ड जीता था।
Ad
अब आपको ये समझ आया होगा कि इंटरनेशनल क्रिकेट में कीपिंग की कितनी अहमियत होती है। इस जीवंत पिच पर आजम खान बिल्कुल भी लय में नहीं दिखे।
Ad
पाकिस्तान की टी20 टीम में सेलेक्ट होने का क्राइटेरिया क्या है। मैंने कभी भी आजम खान को बड़े मैचों में परफॉर्म करते हुए नहीं देखा।
Ad
आजम खान की जगह मोहम्मद हैरिस का चयन करना चाहिए। आजम का प्रदर्शन काफी शर्मनाक रहा है।
Ad
Ad
डॉक्टर हाथी आजम खान से बेहतर खेल सकते हैं।
Ad

आपको बता दें कि इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच चौथा टी20 मुकाबला लंदन में खेला गया। इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की टीम 19.5 ओवर में 157 रन बनाकर सिमट गई। जवाब में इंग्लैंड ने इस टार्गेट को 15.3 ओवर में ही हासिल कर लिया। इस मुकाबले में पाकिस्तान के दो मेन गेंदबाज हारिस रऊफ और नसीम शाह काफी महंगे साबित हुए।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications