Mohammad Asif Slams Pakistan Cricket Team : पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज मोहम्मद आसिफ ने वर्तमान टीम की काफी आलोचना की है। उन्होंने पाकिस्तान की मौजूदा टीम पर बड़े सवाल उठाए हैं और कहा है कि इस टीम की हालत यह है कि 2026 के टी20 वर्ल्ड कप में भी ये यूएसए से हार जाएंगे। आसिफ के मुताबिक अगले वर्ल्ड कप से पहले टीम के कप्तान, कोच और खिलाड़ियों को बदलना होगा।
दरअसल टी20 वर्ल्ड कप 2024 में पाकिस्तान टीम को यूएसए के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। टीम को सुपर ओवर में शिकस्त मिली थी। मुकाबले से पहले पाकिस्तान को जीत का प्रबल दावेदार माना जा रहा था लेकिन यूएसए की टीम ने कड़ी टक्कर दी। टीम ने सुपर ओवर में एक रोमांचक जीत दर्ज की। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने साधारण प्रदर्शन किया और 20 ओवर में 159/7 का स्कोर बनाया। जवाब में यूएसए ने भी इतने ही रन बनाए थे और मुकाबला टाई हो गया था। इसके बाद सुपर ओवर हुआ जिसमें यूएस की टीम ने 18 रन बनाए और पाकिस्तान सिर्फ 13 रन ही बना सकी।
मोहम्मद आसिफ ने पाकिस्तान टीम पर उठाए सवाल
इस हार की वजह से ही पाकिस्तान को टी20 वर्ल्ड कप में काफी नुकसान हुआ था और वो टूर्नामेंट से ही बाहर हो गए थे। वहीं मोहम्मद आसिफ ने कहा है कि अगले वर्ल्ड कप में एक बार फिर पाकिस्तान की टीम यूएसए से हार जाएगी। आसिफ ने एक पोडकास्ट पर बातचीत के दौरान कहा,
हम यूएसए से हार गए जो पहली बार टी20 वर्ल्ड कप में खेल रहे थे। उन्होंने टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई तक नहीं किया था। वो इसलिए खेल रहे थे, क्योंकि वो मेजबान देश थे। इस वक्त जिस तरह की स्थिति है, उसे देखते हुए ऐसा लगता है कि अगले वर्ल्ड कप 2026 में यूएस की टीम एक बार फिर पाकिस्तान को हरा देगी। मैं इसकी गारंटी देता हूं। पाकिस्तान को अपना कोच, कप्तान और प्लेयर्स को बदलना होगा। अभी से प्लानिंग करनी होगी कि ये टीम है और ये 20 खिलाड़ी हैं जिनके साथ काम करना है। लेकिन हम वही चीज फिर से दोहरा रहे हैं और इसी वजह से मैं यह बात आपको कह रहा हूं। भारत और साउथ अफ्रीका अगले दो साल की प्लानिंग कर रही हैं और हम वहीं खड़े हैं।