भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंदर सहवाग (Virender Sehwag) ने एशिया कप (Asia Cup 2022) में पाकिस्तानी टीम को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। उन्होंने कहा है कि पाकिस्तान की टीम फाइनल में लगभग पहुंच चुकी है और ऐसा काफी लंबे समय के बाद होगा कि पाकिस्तान एशिया कप का फाइनल खेलेगी। वहीं उन्होंने भारतीय टीम को लेकर कहा कि पहला मैच हारने के बाद उनके ऊपर दबाव काफी बढ़ गया है।
सुपर-4 के पहले मैच में पाकिस्तान ने भारत को 5 विकेट से हरा दिया। अब पाकिस्तान के दो मैच और बचे हैं। उन्हें श्रीलंका और अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबले खेलने हैं। इसी वजह से पाकिस्तान के अब फाइनल में पहुंचने की राह काफी आसान हो गई है। वहीं दूसरी तरफ भारतीय टीम की बात करें तो पाकिस्तान के खिलाफ हार के बाद अब उनके लिए हर एक मैच करो या मरो वाला हो गया है। अगर वो अब एक भी मैच हारते हैं तो फिर टूर्नामेंट से बाहर हो जाएंगे।
पाकिस्तान के फाइनल में जाने के आसार ज्यादा हैं - वीरेंदर सहवाग
वीरेंदर सहवाग के मुताबिक काफी समय बाद पाकिस्तानी टीम एशिया कप का फाइनल खेल सकती है। उन्होंने कहा,
अगर भारत गलती से एक मैच और हार गया तो फिर वो टूर्नामेंट से बाहर हो जाएंगे। पाकिस्तान के पास एडवांटेज है क्योंकि अगर वो एक मैच हारते हैं और दूसरा जीतते हैं तो फिर नेट रन रेट के दम पर फाइनल में पहुंच जाएंगे, क्योंकि वो एक ही मैच हारे हैं और दो जीते रहेंगे। भारतीय टीम एक मुकाबला हार चुकी है और इसी वजह से दूसरा हारने पर वो बाहर हो जाएंगे। इसलिए दबाव अब इंडिया पर है। पाकिस्तान की टीम काफी लंबे समय के बाद फाइनल खेलेगी। वहीं काफी समय बाद उन्होंने भारत को एशिया कप में हराया है।
आपको बता दें कि पाकिस्तानी टीम आखिरी बार 2014 के एशिया कप में फाइनल में पहुंची थी जहां उन्हें श्रीलंका से हार का सामना करना पड़ा था।