पाकिस्तान जल्द ही एक श्रृखंला की मेजबानी करेगा:डैरेन सैमी

पाकिस्तान के खिलाफ 3 मैचों की टी20 श्रृखंला के लिए विश्व एकादश की टीम में शामिल किए जाने के बाद वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान डैरेन सैमी काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं। पाकिस्तान में क्रिकेट की वापसी में सहयोग करके डैरेन सैमी काफी खुश नजर आ रहे हैं। डैरेन सैमी का मानना है कि जल्द ही पाकिस्तान में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी होगी और पाकिस्तान एक पूरे प्रतियोगिता की मेजबानी करेगा। दुबई में विश्व एकाश की टीम के अभ्यास सत्र के बाद संवाददाताओं से बातचीत में सैमी ने कहा कि 'मुझे लगता है कि श्रीलंका और वेस्टइंडीज की टीम पाकिस्तान का दौरा करने की योजना बना रही हैं। अगर सुरक्षा एजेंसियां, क्रिकेट अधिकारी और सरकार इसी तरह से सहयोग करती रही तो जल्द ही पाकिस्तान एक श्रृखंला की मेजबानी करेगा। सैमी ने कहा कि विश्व एकादश टीम के सभी खिलाड़ी पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेलने को लेकर काफी उत्साहित हैं। उन्होंने कहा कि ' पाकिस्तान देश में क्रिकेट की वापसी के प्रयास कर रहा है और इसका हिस्सा बनकर हम बहुत खुश हैं।ये एक क्रिकेट मैच से कहीं ज्यादा है। इससे पाकिस्तान में क्रिकेट की वापसी में मदद मिलेगी। सैमी ने पाकिस्तान सूपर लीग के अनुभवों का जिक्र किया और विश्व एकादश टीम के साथी खिलाड़ियों के साथ यादों को साझा किया। सैमी को यकीन है कि पीएसएल की ही तरह इस मैच को देखने ज्यादा से ज्यादा लोग स्टेडियम आएंगे। सैमी ने कहा कि विश्व एकादश की टीम इस बात को समझती है कि ये मैच क्रिकेट से ज्यादा कुछ और है। उनको और उनकी टीम के पास इतिहास का हिस्सा बनने का एक सुनहरा मौका है। पाकिस्तान और विश्व एकादश के बीच पहला टी20 मैच 12 सितंबर को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला जाएगा। तीसरा मैच 13 सितंबर को और चौथा मैच 15 सितंबर को खेला जाएगा। डैरेन सैमी पाकिस्तान सूपर लीग में पेशावर जल्मी की टीम के कप्तान थे। क्वेटा ग्लेडियटर्स के खिलाफ फाइनल मुकाबले में सैमी ने 11 गेंदों पर 28 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी। सैमी की टीम ने फाइनल मुकाबला 58 रनों से जीता था।