पाकिस्तान (Pakistan Cricket Team) ने न्यूजीलैंड (New Zealand Cricket Team) में खेली गई टी20 ट्राई सीरीज अपने नाम कर ली है। फाइनल मुकाबले में उन्होंने न्यूजीलैंड को पांच विकेटों से हरा दिया और इसके साथ ही ये त्रिकोणीय सीरीज भी जीत ली। पाकिस्तान के लिए मोहम्मद नवाज एक बार फिर मैच के हीरो साबित हुए। उन्होंने कठिन समय पर आकर धुआंधार पारी खेली और टीम को जीत की दहलीज तक लेकर गए।
पाकिस्तान ने भले ही ये सीरीज अपने नाम कर ली लेकिन इसके बावजूद उनके कुछ बल्लेबाजों की आलोचना हो रही है। खासकर आसिफ अली पर काफी सवाल उठाए जा रहे हैं। जबकि हैदर अली और मोहम्मद नवाज की काफी तारीफ हो रही है। ट्विटर पर मिली-जुली प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। आइए जानते हैं किसने क्या कहा ?
पाकिस्तान की जीत को लेकर ट्विटर पर प्रतिक्रियाएं
मोहम्मद नवाज ने मैच के बाद काफी अच्छी तरह से बोला। इसे देखकर लग रहा है कि वो प्रोग्रेस कर रहे हैं।
आसिफ अली ने एक बार फिर टीम को नीचा दिखाया। खराब प्रदर्शन।
आसिफ अली बहुत किस्मत वाले हैं कि वो पाकिस्तान टीम में बने हुए हैं।
बाबर आजम के आउट होने के बाद रन चेज काफी दिलचस्प हो गया था।
आपको बता दें कि इस मुकाबले में पहले खेलते हुए न्यूजीलैंड ने निर्धारित 20 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 163 रन बनाए। जवाब में पाकिस्तान ने इस टार्गेट को मोहम्मद नवाज की धुआंधार पारी की बदौलत पांच विकेट खोकर 20वें ओवर में हासिल कर लिया। 74 रन तक तीन विकेट गंवाकर पाकिस्तान की टीम काफी मुश्किल में थी। इसके बाद मोहम्मद नवाज और हैदर अली ने अपनी धुआंधार पारियों से मैच का पासा ही पलट दिया।
हैदर अली ने 15 गेंद पर तीन चौके और दो छक्के की मदद से 31 रन बनाए और मोहम्मद नवाज ने 22 गेंद पर नाबाद 38 रन बनाए। इसके अलावा इफ्तिखार अहमद ने भी 14 गेंद पर नाबाद 25 रनों की पारी खेली। टी20 वर्ल्ड कप से पहले पाकिस्तान को मिली ये शानदार जीत उनका मनोबल बढ़ाने वाली है।