पाकिस्तान की न्यूजीलैंड के खिलाफ जबरदस्त जीत के बावजूद टीम पर उठे सवाल, ट्विटर पर कई तरह की प्रतिक्रियाएं आईं

Nitesh
New Zealand v Pakistan: Final - Tri-Series
New Zealand v Pakistan: Final - Tri-Series

पाकिस्तान (Pakistan Cricket Team) ने न्यूजीलैंड (New Zealand Cricket Team) में खेली गई टी20 ट्राई सीरीज अपने नाम कर ली है। फाइनल मुकाबले में उन्होंने न्यूजीलैंड को पांच विकेटों से हरा दिया और इसके साथ ही ये त्रिकोणीय सीरीज भी जीत ली। पाकिस्तान के लिए मोहम्मद नवाज एक बार फिर मैच के हीरो साबित हुए। उन्होंने कठिन समय पर आकर धुआंधार पारी खेली और टीम को जीत की दहलीज तक लेकर गए।

पाकिस्तान ने भले ही ये सीरीज अपने नाम कर ली लेकिन इसके बावजूद उनके कुछ बल्लेबाजों की आलोचना हो रही है। खासकर आसिफ अली पर काफी सवाल उठाए जा रहे हैं। जबकि हैदर अली और मोहम्मद नवाज की काफी तारीफ हो रही है। ट्विटर पर मिली-जुली प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। आइए जानते हैं किसने क्या कहा ?

पाकिस्तान की जीत को लेकर ट्विटर पर प्रतिक्रियाएं

मोहम्मद नवाज ने मैच के बाद काफी अच्छी तरह से बोला। इसे देखकर लग रहा है कि वो प्रोग्रेस कर रहे हैं।
Mohammad Nawaz spoke so well after batting so well … wise words that I was hitting with the wind … great progress #PAKvNZ
आसिफ अली ने एक बार फिर टीम को नीचा दिखाया। खराब प्रदर्शन।
Asif Ali again let down teamPoor stuff
Iftikhar has hit the winning six. What an amazing chase by Nawaz, Haider and Iftikhar
आसिफ अली बहुत किस्मत वाले हैं कि वो पाकिस्तान टीम में बने हुए हैं।
Asif AliVery lucky to be in Pakistan World T20 Squad with this form Very Lucky https://t.co/YqERBQUQyK
बाबर आजम के आउट होने के बाद रन चेज काफी दिलचस्प हो गया था।
After Babar gone, the chase has become interesting!
Haider ali 👏👏👏Nawaz 👏👏👏Bowlers 🔥🔥Rest of the team 🙏🙈 kch rehm kro ham pe Shan masood: bhai ticket lelo ghar ka 🙏🙈#PAKvNZ#BabarAzam𓃵 #NZTriSeries
#Pak would look almost unbeatable if their Middle-order starts to fire..well placed for the SF spot in the T20Wc. #PakvNz #PakvsNz
Pakistani Middle order revealing itself before T20 World Cup #PAKvNZ #PakistanCricket #NZTriSeries https://t.co/I30k5mrPrs
Appreciation for Babar and Management...They get all the criticism for intent and approach in T20 cricket...But the way they have backed middle order batters despite all sort of pressures is commendable❤#PAKvNZ
Streets won't forget .The game changer , Haider Ali 🔥Now your apology should be louder than all that trolling . #PAKvNZ https://t.co/25UWVyJ4gl
Babar is so lucky just before his birthday pak won the final so happy meri duaein rang laayi 💥👏🏻💥👏🏻😍#PAKvNZ
Maana k burah hogya hun phir khelna nae bhula😣😂 #PAKvNZ https://t.co/ecUdQ0b5UF
Great victory before the World Cup .. congratulations #PAKvNZ 15th over 25 runs Turing point .. https://t.co/eEAX4xVpBr
Excuse me @AasifAli45 plz show your “power” hitting against ball not against bowler #PakistanCricket #PAKvNZ #asifali https://t.co/eMNC3txk39
Lost a home seriesWon against Kiwis in their own backyard#PAKvNZ #NZvPAK https://t.co/ZLnqgtJu1R

आपको बता दें कि इस मुकाबले में पहले खेलते हुए न्यूजीलैंड ने निर्धारित 20 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 163 रन बनाए। जवाब में पाकिस्तान ने इस टार्गेट को मोहम्मद नवाज की धुआंधार पारी की बदौलत पांच विकेट खोकर 20वें ओवर में हासिल कर लिया। 74 रन तक तीन विकेट गंवाकर पाकिस्तान की टीम काफी मुश्किल में थी। इसके बाद मोहम्मद नवाज और हैदर अली ने अपनी धुआंधार पारियों से मैच का पासा ही पलट दिया।

हैदर अली ने 15 गेंद पर तीन चौके और दो छक्के की मदद से 31 रन बनाए और मोहम्मद नवाज ने 22 गेंद पर नाबाद 38 रन बनाए। इसके अलावा इफ्तिखार अहमद ने भी 14 गेंद पर नाबाद 25 रनों की पारी खेली। टी20 वर्ल्ड कप से पहले पाकिस्तान को मिली ये शानदार जीत उनका मनोबल बढ़ाने वाली है।

Quick Links

Edited by Nitesh
Be the first one to comment