पाकिस्तान की एकतरफा हार, दक्षिण अफ्रीका ने उड़ाईं धज्जियां; सीरीज पर जमाया कब्जा

पाकिस्तान को अपने ही घर पर सीरीज गंवानी पड़ी (Photo Credit: X/@TheRealPCB)
पाकिस्तान को अपने ही घर पर सीरीज गंवानी पड़ी (Photo Credit: X/@TheRealPCB)

Pakistan Women vs South Africa Women 3rd T20I: मुल्तान में खेले गए तीसरे टी20 इंटरनेशनल मैच दक्षिण अफ्रीका महिला टीम ने पाकिस्तान महिला टीम को 8 विकेट से एकतरफा हराकर तीन मैचों की सीरीज 2-1 से अपने नाम की। पाकिस्तान ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 153/5 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने 18.3 ओवर में ही 154/2 का स्कोर बनाकर जीत दर्ज कर ली। दक्षिण अफ्रीका की एनेरी डर्कसन (23 गेंद पर 44*) को प्लेयर ऑफ द मैच और सुने लूस (94 रन और 2 विकेट) को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की शुरुआत अच्छी रही। ओपनर मुनीबा अली ने गुल फिरोजा के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 50 रन जोड़े। हालांकि, फिरोजा का योगदान 18 गेंद पर सिर्फ 18 रन का ही रहा। वहीं, मुनीबा ने 26 गेंद पर चार चौकों की मदद से 33 रन की पारी खेली। निदा दार ने 7 गेंद पर 12 रन का योगदान दिया। कप्तान फातिमा सना ने 17 गेंद पर 27 रन बनाए, जिसमें दो चौके और एक छक्का शामिल रहा। सिदरा अमीन ने 40 गेंद का सामना किया लेकिन वह तेजी से रन नहीं बना पाईं और 37 रन की पारी खेली। आलिया रियाज 8 और तुबा हसन 6 रन बनाकर नाबाद रहीं। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से क्लो ट्रायन, तुमी सेखुखुने, नॉनकुलुलेको म्लाबा और सुने लूस ने एक-एक विकेट चटकाया।

दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों ने की पाकिस्तानी गेंदबाजों की जमकर धुनाई

लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत खास नहीं रही और तजमीन ब्रिट्स खाता खोले बिना ही आउट हो गईं। एनेके बॉश ने कप्तान लॉरा वोल्वार्ट के साथ मिलकर स्कोर को 84 तक पहुंचाया लेकिन फिर रिटायर्ड हर्ट हो गईं। बॉश ने 37 गेंद पर छह चौके और एक छक्के की मदद से 46 रन बनाए, जबकि वोल्वार्ट ने 37 गेंद पर 45 रन की पारी खेली। इसके बाद, एनेरी डर्कसन का तूफानी अंदाज देखने को मिला, जिन्होंने धुआंधार बल्लेबाजी से मैच को अपनी टीम की झोली में डाल दिया। डर्कसेन ने 23 गेंद पर नाबाद 44 रन बनाए, जिसमें छह चौके और दो छक्के शामिल रहे। वहीं, सुने लूस भी 13 गेंद पर 14 रन बनाकर नाबाद रहीं। पाकिस्तान की तरफ से सादिया इकबाल और तुबा हसन ने एक-एक विकेट लिया।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now