रोहित शर्मा की तरह छक्के लगाना चाहता है पाकिस्तान का ये युवा बल्लेबाज, PSL में बल्ले से मचा रहे हैं तबाही

ख्वाजा नफे पीएसएल में बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे हैं
ख्वाजा नफे पीएसएल में बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे हैं

पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में जबरदस्त बल्लेबाजी कर रहे युवा बल्लेबाज ख्वाजा नफे ने टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि रोहित शर्मा जिस तरह से सॉफ्ट हैंड से छक्का लगाते हैं, उसी तरह से वो भी लगाना चाहते हैं। ख्वाजा नफे ने हालांकि बाबर आजम को अपना आइडल बताया है और कहा कि बाबर उनके पसंदीदा बल्लेबाज हैं।

Ad

ख्वाजा नफे पीएसएल में क्वेटा ग्लैडिएटर्स की टीम का हिस्सा हैं। हाल ही में उन्होंने लाहौर कलंदर्स के खिलाफ धुआंधार पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई थी। उन्होंने इस मैच में सिर्फ 31 गेंद पर 4 चौके और 3 छक्के की मदद से नाबाद 60 रन बनाकर टीम को जीत दिला दी थी।

रोहित शर्मा की तरह मैं भी छक्के लगाना चाहता हूं - ख्वाजा नफे

ख्वाजा नफे के मुताबिक बाबर आजम उनके पसंदीदा बल्लेबाज हैं लेकिन रोहित शर्मा जिस तरह से छक्के लगाते हैं, वैसा ही वो भी करना चाहते हैं। उन्होंने ईएसपीएन क्रिकइन्फो से बातचीत के दौरान कहा,

बाबर आजम जिस निरंतरता के साथ रन बनाते हैं, उसकी वजह से वो मेरे फेवरिट बल्लेबाज हैं। पीएसएल में वो अभी तक एक शतक और दो अर्धशतक लगा चुके हैं। हर एक मैच में रन बनाना आसान नहीं होता है। इसलिए जब वो ऐसा करते हैं तो मैं उनसे सीखने की कोशिश करता हूं। वहीं रोहित शर्मा का जहां तक सवाल है, वो काफी सॉफ्ट हैंड के साथ खेलते हैं और यहां तक कि सॉफ्ट हैंड के साथ छक्के भी लगा देते हैं। अगर आप उनके शॉट्स को देखें तो इतने हल्के हाथ से खेलने के बावजूद भी काफी पावर उनके शॉट में होता है। ये एक ऐसी चीज है जिसे मैं भी करना चाहता हूं।

ख्वाजा नफे की अगर बात करें तो अभी तक उन्होंने अपने करियर में सिर्फ आठ टी20 मुकाबले खेले हैं और इस दौरान 21 की औसत से सिर्फ 126 रन ही बना पाए हैं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications