पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर्स के रवैये पर भड़के पाक कोच जेसन गिलेस्पी, दे दी ये खास नसीहत

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के रेड बॉल फॉर्मेट के हेड कोच जेसन गिलेस्पी (Photo Credit_X/@GhaffarDawnNews)
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के रेड बॉल फॉर्मेट के हेड कोच जेसन गिलेस्पी (Photo Credit_X/@GhaffarDawnNews)

Jason Gillespie on Pakistani Former Cricketers: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के टेस्ट फॉर्मेट के कोच जेसन गिलेस्पी ने पाकिस्तानी पूर्व क्रिकेटर्स को आड़े हाथ लिया है। जेसन गिलेस्पी ने इन पूर्व क्रिकेटर्स को बड़ी नसीहत दे डाली है कि वो पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों पर अनुचित बयानबाजी ना करें। गिलेस्पी ने आग्रह किया है कि खिलाड़ियों की आलोचना से बचें, क्योंकि इससे नेशनल टीम के खिलाड़ियों की मानसिकता पर गहरा असर पड़ता है।

Ad

जेसन गिलेस्पी पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर्स पर भड़के

इस पूर्व दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी का मानना है कि यू-ट्यूब चैनलों के माध्यम से पूर्व क्रिकेटर्स टीम के खिलाड़ियों की जो अनुचित तरीके से आलोचना करते हैं, उससे उन्हें काफी निराशा होती है और इसका प्रभाव प्रदर्शन पर पड़ता है।

Ad

जेसन गिलेस्पी ने स्काई स्पोर्ट्स पर बात करते हुए कहा कि,

"मैं खिलाड़ियों और अपने साथ काम करने वाले स्टाफ के प्रति बहुत सुरक्षात्मक हूं और मैं बस यह सुनिश्चित करना चाहता हूं कि हम जो वातावरण बनाने की कोशिश कर रहे हैं वह सभी के लिए एक सुरक्षित स्थान हो और अगर यह खराब हो जाता है तो इससे थोड़ी निराशा हो सकती है।"

गिलेस्पी ने किया आग्रह- सोच-समझ कर दें अपना बयान

पाकिस्तानी कोच ने पूर्व क्रिकेटर्स को सलाह दी है कि वो अपना स्टेटमेंट रखने से पहले सोच-विचार करे और फिर बयानबाजी करें। उन्होंने जोर देते हुए सोशल मीडिया पर बयानबाजी करने से बचने का आग्रह किया। गिलेस्पी ने कहा कि,

“बहुत से पूर्व खिलाड़ियों के पास सोशल मीडिया पर अपनी जगह है - YouTube, जो भी हो, और उन्हें अपनी राय रखने के लिए पैसे मिलते हैं। एक बात जो मैंने यहाँ देखी है वह यह है कि खिलाड़ी हर चीज पर ध्यान देते हैं और अगर उन्हें अपने बचपन के आदर्श माने जाने वाले पूर्व खिलाड़ियों से कुछ सकारात्मक प्रतिक्रिया मिलती है, तो जब उन्हें कुछ सकारात्मक प्रोत्साहन मिलता है तो यह बहुत आगे तक जाता है। लेकिन अगर उन पूर्व खिलाड़ियों द्वारा बहुत आलोचना की जाती है, तो इसका विपरीत प्रभाव भी हो सकता है।"

ये कंगारू क्रिकेटर इस बात से बहुत ही निराश है कि पिच को तैयार करने में उनकी भूमिका को छिन लिया गया। तो साथ ही टीम के चयन में कप्तान शान मसूद को दूर कर दिया गया। पाक टीम के रेड बॉल फॉर्मेट के कोच ने कहा कि,

"मुझे लगता है कि समय-समय पर हमेशा निराशा होती है। मेरे लिए, जब मैं पाकिस्तान क्रिकेट के साथ जुड़ा, तो मुझे बताया गया कि एक लॉंगटर्म प्लान है, और हमें यह सुनिश्चित करने की जरूरत है कि हमारा कम्यूनिकेशन सही हो। मैंने इस पर पूरा ध्यान फोकस किया और इसलिए अगर वे चीजें आपकी इच्छानुसार नहीं की जाती हैं, तो आप निराश हो सकते हैं।"

Quick Links

Edited by Kalpesh Kalal
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications