बाबर आजम को लेकर हेड कोच जेसन गिलेस्पी का अहम बयान, खराब फॉर्म को लेकर कही बड़ी बात

Australia v Pakistan - 1st Test: Day 4 - Source: Getty
बाबर आजम लंबे समय से बड़ा स्कोर नहीं बना पा रहे हैं

Jason Gillespie on Babar Azam: पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच रावलपिंडी में दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज में बांग्लादेश ने 1-0 की बढ़त ले रखी है और दूसरे टेस्ट में भी जीत की तरफ अग्रसर है। पाकिस्तान की खराब हालत की वजह से चारों तरफ आलोचना हो रही है और इसमें पूर्व कप्तान बाबर आजम को भी शामिल किया जा रहा है, जो लगातार बल्ले से फ्लॉप साबित हो रहे हैं। कुछ जानकार ने तो उन्हें टीम से ड्रॉप करने की भी मांग की है लेकिन पाकिस्तान टीम के टेस्ट हेड कोच जेसन गिलेस्पी ऐसा नहीं सोचते। गिलेस्पी का मानना है कि बाबर अपनी सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में लौटने के बेहद करीब हैं।

बाबर आजम का बांग्लादेश के खिलाफ मौजूदा सीरीज में काफी हाल खराब है। वह पहले टेस्ट में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए थे, जबकि दूसरे मुकाबले में उन्होंने क्रमशः 31 और 11 का स्कोर बनाया। आंकड़ों पर नजर डाली जाए तो बाबर ने साल 2023 से खेले आठ टेस्ट मैचों में एक भी अर्धशतक नहीं जड़ा है, जो साफ दर्शाता है कि वह किस तरह खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। उन्हें अर्धशतक बनाए 600 से भी ज्यादा दिन हो गए हैं। अब उनसे बड़ी पारी की आस है लेकिन वह लगातार निराश कर रहे हैं।

जेसन गिलेस्पी ने बाबर आजम को लेकर क्या कहा?

पाकिस्तान के टेस्ट हेड कोच ने स्वीकार किया कि बाबर आजम अपनी शुरुआत को बड़े स्कोर में नहीं तब्दील कर पा रहे हैं लेकिन उन्होंने जल्द ही अच्छे प्रदर्शन की बात कही। चौथे दिन के खेल के बाद, उन्होंने कहा:

"बाबर एक क्वालिटी प्लेयर हैं और उन्हें कुछ में अच्छी शुरुआत मिली। हमारे कुछ खिलाड़ियों की तरह, बाबर भी अपनी अच्छी शुरुआत को बड़े स्कोर में तब्दील नहीं कर पाए। लेकिन वो एक विश्व स्तरीय खिलाड़ी हैं मुझे यह महसूस होता है कि वह जल्द ही अपनी लय हासिल करेंगे। मुझे वास्तव में विश्वास है कि हम बाबर को बहुत जल्द बड़े रन बनाते हुए देखने जा रहे हैं। वह बहुत अच्छे खिलाड़ी हैं और उन्हें अच्छा प्रदर्शन करते हुए देखने के लिए उत्सुक हूं।"

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now