Babar Azam bad form continues in test format : पाकिस्तान टीम के पूर्व कप्तान बाबर आजम टेस्ट क्रिकेट में लगातार खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। इसके चलते वह बीते सप्ताह जारी आईसीसी टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में 6 पायदान नीचे खिसक कर 9वें नंबर पर पहुंच चुके हैं। वर्तमान में वह बांग्लादेश के खिलाफ पाकिस्तान में खेली जा रही दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने में व्यस्त हैं। सीरीज का पहला मुकाबला पाकिस्तान ने 10 विकेट से गंवाया था, वहीं जारी दूसरे मुकाबले में भी हार का खतरा मंडरा रहा है। इस दौरान बाबर आजम ने दोनों मैचों की चार पारियों में कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया और पूरी तरह फ्लॉप साबित हुए।
आंकड़ों की बात करें तो बाबर आजम ने बीते 616 दिनों से टेस्ट क्रिकेट में एक भी अर्धशतक नहीं जड़ा है। जाहिर तौर पर इससे उनकी लगातार खराब फॉर्म का पता चलता है। बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में बाबर आजम के प्रदर्शन की बात करें तो पहली पारी में वह महज 2 गेंदों का सामना करते हुए बगैर खाता खोले आउट हो गए थे। वहीं, दूसरी पारी में बाबर ने 50 गेंद खेलते हुए केवल 22 रन बनाए थे। दूसरे मुकाबले की दोनों पारियों में बाबर आजम का स्कोर क्रमश: 31 और 11 रन रहा। बाबर आजम का हालिया टेस्ट प्रदर्शन उनके बीते 616 दिनों के सूखे को दर्शाता है, जिसमें वह बल्ले से एक बार भी 50 के स्कोर को नहीं छू पाए हैं।
पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर ने Babar Azam को बताया जिद्दी
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज और पूर्व मुख्य चयनकर्ता मोहम्मद वसीम ने बाबर आजम को एक जिद्दी क्रिकेटर बताया है। मोहम्मद वसीम ने दिसंबर 2020 से दिसंबर 2022 तक मुख्य चयनकर्ता का पद संभाला था। वसीम ने अपने हालिया बयान में कहा,
"बाबर आजम को टीम में बदलाव पसंद नहीं थे। उसे बदलावों को स्वीकार करने के लिए मनाना बेहद मुश्किल भरा काम था। सही मायनों में वह बेहद जिद्दी खिलाड़ी था और इसी के चलते मुझे कई दफा अहम फैसले लेने और बाबर आजम को उन फैसलों पर राजी करवाने के लिए एक अलग हद तक जाना पड़ा था।"