Basit Slams Babar Azam After Another Flop Inning : पाकिस्तान के दिग्गज बल्लेबाज बाबर आजम का खराब फॉर्म लगातार जारी है। वो बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में भी फ्लॉप रहे और बड़ी पारी नहीं खेल पाए। इसी वजह से पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर बासित अली का गुस्सा बाबर आजम के ऊपर फूट पड़ा है। उन्होंने बाबर आजम की काफी आलोचना की है और साथ ही में उन्हें बड़ी नसीहत भी दी है।
बाबर आजम बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में बुरी तरह फ्लॉप रहे थे और दूसरे मुकाबले में भी उनका खराब फॉर्म जारी रहा। वो 77 गेंद पर 2 चौके की मदद से 31 रन बनाकर आउट हो गए। पाकिस्तान की ओवरऑल बल्लेबाजी इस पहली पारी में कुछ खास नहीं रही। टीम पहले बैटिंग करते हुए मात्र 274 रन बनाकर सिमट गई। ऐसे में बांग्लादेश की टीम इस मैच में भी हावी हो सकती है।
बाबर आजम जिसे चाहते थे बाहर कर देते थे - बासित अली
बाबर आजम ने जिस तरह से बल्लेबाजी की, उससे बासित अली काफी नाराज दिखाई दिए। उन्होंने अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान कहा,
बाबर मियां जब आप कप्तान थे तो उस टाइम फैसले कर रहे थे और सोच नहीं रहे थे कि ऊपर वाला भी है। जिसके चाहते थे खिला देते थे और जिसको चाहते थे, उसे बाहर कर देते थे। मैं हमेशा कहता हूं कि किसी की मां की बद्दुआ से बचना। अल्लाह से आपको माफी मांगना चाहिए। आपकी दिक्कत यही है। ऊपरवाला जब आपसे राजी हो जाएगा तो आपकी हर चीज अपने आप ही सही हो जाएगी। तब आप बॉल को भी देखने लगेंगे और आपका पांव भी चलेगा। हारिस सोहेल किस तरह वनडे खेला था, सबको पता है। मैंने बस यहां पर एक छोटा सा उदाहरण दिया है। न्यूजीलैंड सीरीज सबको याद होगी, जब शाहिद अफरीदी अंतरिम कोच बने थे।
आपको बता दें कि बाबर आजम के लिए पिछले कुछ समय ठीक नहीं रहे हैं। उनकी कप्तानी में टी20 वर्ल्ड कप के दौरान पहले ही दौर से पाकिस्तान की टीम बाहर हो गई। इसके अलावा उनका फॉर्म भी इस दौरान अच्छा नहीं रहा है। वो लगातार फ्लॉप ही हुए हैं।