बांग्लादेशी बल्लेबाजों ने पाकिस्तान की बजाई बैंड, रिकॉर्ड साझेदारी से बदला टेस्ट इतिहास

 लिट्टन दास और मेहदी हसन मिराज के बीच बेहतरीन साझेदारी हुई (Photo Credit: X/@BCBtigers)
लिट्टन दास और मेहदी हसन मिराज के बीच बेहतरीन साझेदारी हुई (Photo Credit: X/@BCBtigers)

Litton Das and Mehidy Hasan Miraj record breaking partnership: रावलपिंडी में पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच खेला जा रहा दूसरा टेस्ट रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है। मुकाबले के तीसरे दिन बांग्लादेश की तरफ से जबरदस्त कमबैक देखने को मिला और टीम ने पाकिस्तान को बड़ी बढ़त लेने से रोक दिया। पाकिस्तान ने अपनी पहली पारी में 274 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में बांग्लादेश ने 262 रन बनाए। स्टंप्स के समय तक पाकिस्तान ने अपनी दूसरी पारी में 9/2 का स्कोर बना लिया था और उसकी बढ़त 21 रन की है। पाकिस्तान की इस मैच में मजबूत पकड़ हो सकती थी लेकिन बांग्लादेश की पारी में लिट्टन दास और मेहदी हसन मिराज की ऐतिहासिक साझेदारी ने सारा खेल बिगाड़ दिया।

दरअसल, तीसरे दिन बांग्लादेश ने अपनी पारी 10/0 के स्कोर से आगे बढ़ाई लेकिन इसके बाद, पाकिस्तान के तेज गेंदबाज खुर्रम शहजाद और मीर हमजा ने जबरदस्त गेंदबाजी का प्रदर्शन किया। बांग्लादेशी बल्लेबाजों की इन दोनों तेज गेंदबाजों के सामने हालत खराब हो गई और एक के बाद एक बल्लेबाज आउट हो गए। पहले छह बल्लेबाजों में सिर्फ शादमान इस्लाम (10) ही दोहरे अंक के स्कोर तक पहुंच पाए और अन्य सभी सिंगल डिजिट पर आउट हुए इसी वजह से एक समय बांग्लादेश का स्कोर 26/6 हो गया और ऐसा लग रहा था कि टीम बेहद मामूली स्कोर पर सिमट जाएगी। हालांकि, ऐसा नहीं हुआ और यहां से एक रिकॉर्डतोड़ साझेदारी देखने को मिली।

लिट्टन दास और मेहदी हसन मिराज का ऐतिहासिक कारनामा

बांग्लादेश की पारी को खराब स्थिति से निकालने का काम अनुभवी लिट्टन दास और ऑलराउंडर मेहदी हसन मिराज ने किया। इन दोनों ने डटकर पाकिस्तानी गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाईं और अपनी टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। लिट्टन और मेहदी के बीच सातवें विकेट के लिए 165 रन की जबरदस्त साझेदारी हुई। इस तरह टेस्ट इतिहास में पहली बार यह देखने को मिला जब 30 रन के अंदर 6 विकेट गंवाने के बावजूद, सातवें विकेट के लिए 150 या उससे ज्यादा की साझेदारी हुई हो। लिट्टन ने 228 गेंद पर 138 रन की पारी खेली। वहीं, मेहदी हसन के बल्ले से 124 गेंद पर 78 रन आए। इन दोनों ने पाकिस्तान के बड़ी बढ़त हासिल करने के मंसूबों पर पानी फेर दिया।

आपको बता दें कि दो मैचों की टेस्ट सीरीज में बांग्लादेश ने 1-0 की बढ़त हासिल कर रखी है। सीरीज के पहले टेस्ट में बांग्लादेश ने 10 विकेट से जीत दर्ज की थी। ऐसे में अगर दूसरा टेस्ट ड्रॉ रहता है तो फिर पाकिस्तान को सीरीज गंवानी पड़ेगी।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications