पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाड़ी मोहम्मद हफीज अपने एक ट्वीट को लेकर इन दिनों सुर्खियों में हैं। दरअसल सोशल मीडिया पर उनके द्वारा शुरू किए गए सवाल-जवाब सेशन के दौरान जब एक फैन ने उनसे उनके रिटायरमेंट के बारे में पूछा। तो इस सवाल से हफीज तिलमिला गए और फैन को जवाब देते हुए कहा कि यह उनका करियर है और वह अपनी मर्जी से क्रिकेट से संन्यास लेंगे।
दरअसल पाकिस्तानी क्रिकेटर मोहम्मद हफीज ने ट्विटर पर सवाल-जवाब सेशन शुरू कर फैन से सवाल पूछने के लिए कहा। हफीज ने पहले ट्वीट करते हुए लिखा, “फैन्स की रिक्वेस्ट पर सवाल-जवाब सेशन शुरू करते हैं।” उनके इस ट्वीट पर हफीज के एक फैन ने ट्वीट किया और पूछा, “रिटायमेंट के बारे में कोई प्लान?”
बस फिर क्या था अपने ही द्वारा शुरू किए गए इस सेशन के दौरान वह फैन पर भड़क गए और उस ट्वीट का बेहद अजीब ढंग में जवाब दिया। मोहम्मद हफीज ने फैन के ट्वीट पर जवाब देते हुए लिखा, “रहने दीजिए, मैं इन शब्दों को नहीं जानता, मेरा करियर मेरी मर्जी।” अपने इस ट्वीट के बाद हफीज सुर्खियों में आ गए हैं।
यह भी पढ़ें : Hindi Cricket News : बांग्लादेश के खिलाफ एकमात्र टेस्ट और त्रिकोणीय टी20 सीरीज के लिए अफगानिस्तान टीम का ऐलान
गौरतलब हो कि विश्वकप 2019 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा था। जिसके बाद टीम के प्रदर्शन को लेकर पाकिस्तान के ही कुछ पूर्व क्रिकेटरों ने अपनी नाराजगी व्यक्त की थी। जबकि मोहम्मद हफीज का प्रदर्शन भी विश्वकप में कुछ खास नहीं रहा था। यही नहीं पीसीबी ने पाकिस्तानी टीम के खेल में बेहतरी लाने के लिए कई बदलाव करने का भी फैसला किया था और हाल ही में शोएब मलिक और मोहम्मद हफीज जैसे वरिष्ठ क्रिकेटरों को केंद्रीय अनुबंध से भी बाहर कर दिया था।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।